आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अपनी गुजरात युनिट के लिए चंदे की मांग की है। इसके लिए सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विट पर #Donate2AAPGujarat के साथ एक पोस्ट की गई, जिसमें पार्टी ने डोनेशन की मांग की है। हालांकि उनकी इस पोस्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी समर्थकों ने आप मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक से बढ़कर एक तंज कसे।

दरअसल आप पार्टी ने अपनी गुजरात यूनिट के लिए चंदे की मांग करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, “We don’t have any corporates backing us, This party is fueled by your love and support.” हमारी पार्टी के पीछे किसी भी कार्पोरेट का हाथ नहीं है। यह पार्टी आपके प्यार और समर्थन से चल रही है।” इसके साथ ही एक तस्वीर पोस्ट की गई। तस्वीर में अरविंद केजरीवाल के फोटो के साथ लिखा गया, “गुजरात को एक उचित विकल्प की जरूरत है और हम इसपर काम कर रहे हैं। गुजरात को सपोर्ट करने के लिए हमें आपके सपोर्ट की जरूरत है।”

आप पार्टी समथर्कों ने #Donate2AAPGujarat को ट्विटर पर ट्रेंड कराया। कई लोगों ने एक RT ( रिट्वीट) के बदले चंदा देने की बात कही। केजरीवाल समर्थकों ने भी अन्य लोगों से चंदा देने की अपील की। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर कई तरह के ताने मारे। मोदी समर्थकों ने लिखा कि “क्या नोटबंदी के फैसले के बाद आप पार्टी का कालाधन खत्म हो गया है जो अब उन्हें चंदा मांगने की जरूरत पड़ गई।

देखें लोगों के ट्वीट:

 ने लिखा, “कैसे हो अरविंद भाई, कालाधन तो डूब गया। दिल्ली संभालो।”

हिमांशु जोशी ने लिखा, “नोटबंदी से जो था वो तो गया। अब करो डोनेट।”

साकेत ने लिखा, “आम आदमी पार्टी #Donate2AAPGujarat ट्रेंड करा रही है। इलेक्शन लड़ने के लिए अब कालाधन नहीं बचा।”

https://twitter.com/BJP4Nation/status/806732244161171458

https://twitter.com/nirwamehta/status/806743917316014080

https://twitter.com/ImIndiasMe/status/806744544242864129