ज्ञानवापी को लेकर चल रहे मामले पर जब कोर्ट ने फैसला सुनाया तो एक पक्ष खुशियां मनाने लगा तो दूसरा पक्ष ऊपरी अदालत में फैसले को चुनौती देने की बात कहने लगा। सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे शुरूआती जीत बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे एक जख्म कह रहे हैं।
लोगों ने मनाई खुशियां
स्वामी दीपांकर और वकील अश्विनी उपाध्याय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों कोर्ट फैसला सुनकर एक दूसरे को गले लगाकर खुशियां मना रहे हैं। वीडियो को शुभांकर मिश्रा ने शेयर किया है। वीडियो देखने से ही पता चल रहा है कि स्वामी दीपांकर और अश्विनी उपाध्याय आजतक चैनल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे और स्टूडियो में ही खुशियां मनाने लगे।
स्टूडियो में ऐसे मनाई ख़ुशी
कार्यक्रम के दौरान जब कोर्ट का फैसला आता है तो दोनों अपनी कुर्सी से खड़े होकर एक दूसरे को गले लगाते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए शुभांकर मिश्रा ने लिखा कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद पर बहुत बड़ा फैसला आया है। वाराणसी ज़िला जज का फ़ैसला हिंदू पक्ष में आया है। मुस्लिम पक्ष की याचिका ख़ारिज, हिंदू पक्ष से जुड़े लोग स्टूडियो से लेकर सड़कों तक जश्न मना रहें हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@RinkuAmbedakara यूजर ने लिखा कि जब देश में नफरत का लोकतंत्र चल रहा है तो फैसला लोगों को बेवकूफ बनाने वाला ही आयेगा ताकि लोग इसी में उलझे रहें! कोई बेरोजगारी, मंहगाई पर सवाल ना करें। @motilalsharmaa यूजर ने लिखा कि तुम लोग नफरत फैला रहा हो देश में, यह स्टूडियो नहीं अड्डा लग रहा है, जिसमें बैठ कर तुम जैसे लोग इस देश को तोड़ने में लगे हैं।
@AkshayK13021568 नाम के यूजर ने लिखा कि मामला वास्तव में अब शुरू हुआ है। @Fickle_minded_v यूजर ने लिखा कि बस यही बचा है अब इस देश में, सिर्फ सुनवाई के लिए हामी भर देने से सब खुश हो गए। ये खुश होने वाले वही हैं जिनकी दुकान इन्ही सबसे चलती है। @tooys नाम के यूजर ने लिखा कि हमारे ही देश में, हमारे ही मंदिरो के लिए हमें लड़ना पड़ रहा है। इस से दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या हो सकती है?
बता दें अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता मेराजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह जिला जज के इस आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट जाएंगे। जबकि अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगों ने कोर्ट के फैसले पर कुछ भी बोलने से ही इंकार कर दिया है। काशी में इस वक्त सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है। सुबह से ही पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात है। हिंदू पक्ष के लोग मिठाईयां बांट रहे हैं।
