फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस विवाद पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि उनके लिए मां काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। महुआ मोइत्रा के इस बयान पर कई समाचार चैनलों पर चर्चा हो रही है।
एक ऐसी ही चर्चा ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल पर हो रही थी। जिसमें टीएमसी प्रवक्ता मनोजीत मंडल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर सवाल किया जाता है तो जवाब नहीं मिलता है। महुआ मोइत्रा पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी सब कुछ देख रही है। वहीं उन्होंने बीजेपी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का जिक्र कर कहा, ‘इन्होंने उनको सस्पेंड क्या किया है। महुआ ने जो कहा है, उसके लिए वह कानून की बात भी कर रही हैं लेकिन नूपुर शर्मा को कहां छुपा कर रखे हो भाई?’
इस पर टोकते हुए एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि, ‘ कहां छुपा कर रखे हो… एक महिला के लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप किसी पर भी बोल सकते हैं लेकिन किसी को डराने और धमकाने की जरूरत नहीं है।’ इस पर सफाई देते हुए टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि उनकी हिंदी खराब है इसलिए शायद वह उनकी बात का मतलब नहीं समझ पाई हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उनके कहने का केवल इतना मतलब है कि वह बाहर क्यों नहीं आ रही हैं, जबकि महुआ मोइत्रा घूम रही हैं। उन्हें पार्टी संरक्षण नहीं दे रही। टीएमसी प्रवक्ता ने आगे चिल्लाते हुए कहा, ‘ किसी को ये समझाने की जरूरत नहीं है कि एक महिला के बारे में कैसे बात करनी चाहिए। मेरे शब्दों के साथ हेरा फेरी ना की जाए।’ एंकर ने इस पर कहा कि आपका अपमान करने के लिए मैंने आपको नहीं टोका था, आपने जो हिंदी में बोला। वह ठीक नहीं था।
महुआ मोइत्रा पर कई जगह हुई है FIR : काली फिल्म के विवादित पोस्टर पर ध्यान देने को लेकर महुआ मोइत्रा पर मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में केस दर्ज किया गया है। FIR होने के बाद भी महुआ मोइत्रा अपने बयान से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि, ‘वह ऐसे भारत में नहीं रहना चाहतीं, जहां सिर्फ बीजेपी का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी रहे और बाकी धर्म के इर्द-गिर्द घूमती रहे। मैं मरते दम तक अपने बयान का बचाव करती रहूंगी।’