हनुमान चालीसा और अजान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती दी थी। जिसके बाद उन्हें और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी मुद्दे पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान सपा नेता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) के बीच तीखी बहस हो गई।
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में हो रही इस डिबेट के दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी ने अनुराग भदौरिया से सवाल किया, ‘महाराष्ट्र में जो कुछ भी हो रहा है, वह ठीक है?’ इसके जवाब में भदौरिया ने कहा कि जब बजरंगबली और गीता की बात हो तो बीजेपी को संयम से उसका सही उच्चारण करना चाहिए क्योंकि गलत पढ़ने से प्रभु नाराज हो जाते हैं।
जिसके बाद वह हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया भी हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। अनुराग भदौरिया ने गौरव भाटिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि आंख बंद करके हनुमान चालीसा पढ़िए। गौरव भाटिया चिल्लाते हुए कहने लगे, ‘ तोता उड़ गया.. पिजड़ा खोलो।’
गौरव भाटिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हनुमान जी का गदा पड़ा है इसलिए यह हाल हो गया है। पंचर साइकिल टूट गई है। इसके साथ उन्होंने कहा कि हनुमान जी का गदा पड़ने से जाली टोपी भी खत्म हो गई। आंखें बंद करोगे तो राक्षस सामने आएगा… तुम से कहेगा कि बस करो, मेरी जगह मत लो। दोनों नेताओं के बीच हो रही तीख़ी बहस को रोकते हुए एंकर ने कहा, ‘ हनुमान चालीसा पढ़ना बहुत अच्छी बात होती है लेकिन यहां हम जिस मुद्दे के लिए बैठे हैं उस पर बात करें।’
इस दौरान अनुराग भदौरिया ने कहा कि राम भजन खुद की खुशी के लिए होता है, पर पीड़ा के लिए नहीं। बीजेपी प्रवक्ता पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तो हनुमान चालीसा सुना भी नहीं पाएंगे क्योंकि इनको आती ही नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि हनुमान चालीसा और अजान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजनैतिक दल इस मुद्दे पर एक दूसरे को घेरने में लगे हैं।