उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों की जांच की तारीख अब 20 अक्टूबर तक कर दी है। सरकार द्वारा कहा गया है कि 15 नवंबर तक सभी जिलों के जिला अधिकारी मदरसों की सर्वे रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। मदरसों के विषय पर चर्चा के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान से पूछा कि क्या मदरसो एनसीईआरटी की किताब पढ़ाया जाना सही नहीं है? इसका जवाब देने के बजाय वह दूसरी बात करने लगे तो एंकर बिफर पड़ीं।
एंकर ने वारिस पठान से पूछा ऐसा सवाल
एंकर ने वारिस पठान से पूछा कि क्या मदरसों में जो एनसीईआरटी किताबों की शुरुआत की गई है, वह सही नहीं है? इस सवाल का सीधा जवाब देने के बजाय वारिस पठान कहने लगे, ‘ बीजेपी का आरोप है कि मदरसे से पढ़ने वाला बच्चा आगे नहीं जाता है जबकि हाल में ही कर्नाटक की एक बच्ची ने नीट के एग्जाम में अच्छी रैंक ले आई थी।’ एंकर ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे पता था कि आप मेरे सवालों से भागेंगे।
ओवैसी के नेता ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर बोला हमला
वारिस पठान ने आगे योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी सरकार केवल ढकोसला कर रही है। मदरसे से पढ़ने वाले बच्चे बहुत आगे जा रहे हैं। इस बीच एंकर ने टोकते हुए पूछा, ‘ एनसीईआरटी किताब लगाकर अच्छा किया गया है या नहीं?’ इस पर वारिस पठान ने कहा कि केवल एनसीईआरटी की किताब लगाकर क्या किया जा सकता है। सरकार द्वारा तो लैपटॉप दिए जाने का भी वादा किया गया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया।
एंकर से हुई तीखी बहस
इस दौरान एंकर ने कहा कि, ‘देशभर के जितने मदरसे हैं, उसमें एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाएं। ये मुहिम आप अपने कंधे पर उठा लीजिए, आपकी बहुत तारीफ की जाएगी और बहुत सारे माता-पिता भी आपको आशीर्वाद देंगे।’ वारिस पठान ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि बाल मंदिर के लिए भी कुछ किया जाए। इस बीच वारिस पठान कर्नाटक के एक बच्चे का उदाहरण देने लगे तो एंकर के साथ बहस हो गई।
यूपी में मदरसे के हो रहे हैं सर्वे
उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुरादाबाद जनपद में किए गए सर्वे में 585 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले हैं। अभी शहर में करीब 175 मदरसों के सर्वे करने बाकी है। इस मसले पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सर्वे कराने का लक्ष्य शिक्षा में विस्तार करने का है और मदरसों में अच्छी शिक्षा को प्रमोट किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।