चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को लेकर चर्चा थी कि वह जल्द ही कांग्रेस की नैया पार कराने के लिए उसके साथ जाएंगे। इन अटकलों पर विराम लगाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ नहीं जा रहे हैं। इसी विषय पर चर्चा कर रहे प्रशांत किशोर से एक टीवी इंटरव्यू के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Ganhi) के बीच अंतर पूछा?

‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘थर्ड डिग्री’ में चल रहे इस इंटरव्यू के दौरान एंकर ने प्रशांत किशोर से सवाल किया, ‘ आप कहते हैं कि नरेंद्र मोदी फैसले तुरंत ले लेते हैं लेकिन राहुल गांधी थोड़ा सा समय लेते हैं। अब आपने इतने लोगों के साथ काम किया है। पीएम मोदी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल में क्या अंतर देखते हैं?’

इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने हंसते हुए कहा कि उनके बारे में क्या बताया जाए.. उनका ड्रेसिंग सेंस। इस पर एंकर ने कहा कि आप सब कुछ बताइए। आप तो सब कुछ पर ज्ञान देते हैं, आप तो चलना और कपड़ा पहनना भी बताते हैं। एंकर की बात पर चुटकी लेते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ‘मैं यहां सब बताता हूं और आप वहां पर विटनेस के रूप में खड़ी रहती हैं।’

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कि अपनी पहचान होती है, आप किसी विशेष चीज पर सवाल पूछेंगे तो मैं जरूर उसका उत्तर दूंगा। ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच पूछे गए अंतर पर प्रशांत किशोर द्वारा कहा गया कि दोनों ही मेरे काम करने के दौरान मेरी बातें मानते थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही लोगों के साथ काम करने में मुझे कभी कोई समस्या नहीं आई। प्रशांत किशोर ने बताया कि जब बंगाल काम करने जा रहा था तो बहुत सारे लोगों ने कहा था कि दीदी के साथ काम करना संभव है।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के साथ कभी भी मेरी किसी बात पर बकझक नहीं हुई है। इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि आप नरेंद्र मोदी के वारिस के तौर पर किसे देख रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘ बीजेपी में यह सब तय होता है।’ कांग्रेस के विषय पर चर्चा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस परिवार की पार्टी नहीं है।