गीतकार मनोज मुंतशिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनके द्वारा किए पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। इस समय वह ब्राह्मणों को लेकर किए गए एक ट्वीट के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह इलाहाबाद का नाम बदले जाने से दुखी हैं।
मनोज मुंतशिर ने कही थी यह बात : एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे मनोज मुंतशिर ने कहा था कि इतने बड़े पंडाल में कोई एक व्यक्ति नहीं है, जो 2 मिनट बिना उर्दू के शब्द का इस्तेमाल किए बात कर सके। ऐसा हो ही नहीं सकता, हमारी साझी विरासत है। जितने राणा प्रताप हमारे हैं, उतने ही अकबर हमारे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जब आप एक जबांन को निकालकर फेंकने की कोशिश करेंगे, तो बहुत बड़ी गड़बड़ हो जाएगी।
इलाहाबाद का नाम प्रयागराज को जाने पर मुझे है तकलीफ – इस दौरान उनसे एंकर द्वारा इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करे जाने को लेकर सवाल किया गया था? जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘ इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हो जाता है तो मुझे तकलीफ होती है। मुझे तकलीफ इसलिए होती है क्योंकि मेरी तमाम यादें इलाहाबाद की हैं।’
जैसे मेरी मां का नाम किसी ने बदल दिया हो – अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा था कि या तो ऐसा हुआ है, जैसे किसी ने मेरी मां का नाम बदल दिया हो। मैं जब पैदा हुआ था तो उनको प्रेमा शुक्ला के नाम से जानता था, अब कोई अचानक आए और कहे, इनका नाम सविता है। ऐसे में मैं सविता से कनेक्ट कैसे करूंगा? मेरी मां का नाम प्रेमा शुक्ला है, मैं तो वही नाम जानता हूं।
लोगों ने यूं लिए मजे : उदय शुक्ला नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि मनोज मुंतशिर जी, इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया देंगे? मान सिंह द्वारा पूछा गया कि इतनी जल्दी कोई कैसे बदल सकता है? जरा हमें भी तरकीब बताओ? अतुल चौधरी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – मनोज मुंतशिर तो 2 साल में ही पलट गए। जरा अपना पुराना वीडियो तो देख लीजिए।