भाजपा जहां महिलाओं के सम्मान की बात करती है, वहीं बिलकिस बानों मामले को लेकर भाजपा नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है। एक चर्चा के दौरान जब एंकर ने भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया से महिलाओं के सम्मान, आबरू और इज्जत को लेकर बिलकिस बानों पर सवाल पूछा तो गौरभ भाटिया ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो शेयर कर कांग्रेस के नेता खिंचाई कर रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा सवाल
आजतक चैनल पर एक चर्चा के दौरान बीजेपी के गौरव भाटिया और कांग्रेस की तरफ से सुप्रिया श्रीनेत शामिल हुई थीं। इस चर्चा में अपनी बात रखते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल पूछा कि बिलकिस बानों के दोषियों को रिहा किया गया, भाजपा सरकार द्वारा एक शब्द नहीं बोला गया। उन्होंने आगे कहा कि जब बिलकिस बानों के सभी दोषियों को फिर जेल के अन्दर पहुंचा देना तब आप महिलाओं और मुस्लिम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की बात करना!
गौरव भाटिया ने ऐसे दिया दिया जवाब
इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि सिख दंगे के आरोपियों को कांग्रेस पानी पार्टी में शामिल करती है। बाटला हाउस में मारे गये आतंकी के लिए सोनिया गांधी रोने पहुंच जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं का भरोसा मोदी सरकार के प्रति बढ़ा है। पीएम मोदी ने हर वर्ग की महिलाओं को सम्मान दिया है। ऐसे ही नहीं एक मुस्लिम दम्पति अपने बच्चे का नाम मोदी जी के नाम रखता है।
बिलकिस बानों पर क्या बोले गौरव भाटिया?
इस पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने गौरव भाटिया से पूछा कि बिलकिस बानों के आरोपी फिर जेल में कब जायेंगे? इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि पहले मैंने जो सवाल पूछा इसका जवाब देने दीजिये। एंकर ने कहा कि आप बताइए कि बिलकिस बानों के दोषियों को फिर जेल में कब डाला जाएगा?
अंजना ओम कश्यप के इस सवाल के समर्थन में वहां मौजूद सभी दर्शक खड़े हो गए। इसके बाद गौरव भाटिया ने कहा कि कानून के मुताबिक़, बिलकिस बानों के दोषियों कि रिहाई की गई है। जो बहन बिलकिस बानों के साथ हुआ, उसका सर्वोच्च न्यायालय ने संज्ञान में लिया है। न्याय मिलेगा, सब कुछ कानून के मुताबिक़ हुआ है।
वीडियो शेयर करते हुए सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा कि पत्रकार जब जनपक्षीय सरोकारों के लिये अड़ जाता है तो सत्ता के बड़े बड़े पैरोकार हकलाने लगते हैं। ‘बिलकिस बानों के बलात्कारी फिर कब वापस जेल जायेंगे’ इस सवाल के लिये धन्यवाद अंजना ओम कश्यप जी। @luckydelhiwala यूजर ने लिखा कि उनको केवल बाहर ही नहीं लाया गया बल्कि उनको बाहर आने के बाद माला पहनाई गई। उनका खूब जोर शोर से स्वागत किया गया, हमारे देश में ऐसा कैसे हो सकता हैं?