राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। बाद में हत्यारों की तस्वीर भाजपा नेताओं के साथ सामने आई। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी पकड़ा गया, उसकी भी तस्वीर भाजपा नेताओं के साथ सामने आई। इसी को लेकर कांग्रेस, भाजपा पर हमलावर हैं।
आजतक चैनल पर एक चर्चा के दौरान जब भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “सौ चूहे खाकर कांग्रेस हज को चली। इनका आरोप है कि जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के आतंकी हमारी पार्टी से जुड़े हुए हैं। मैं इसका खंडन करता हूँ। रविन्द्र रैना जी ने साफ किया है कि वो पत्रकार के भेष में आते थे और फोटो खिंचवाते थे। हमारे यहां किसी भी पदाधिकारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष ही पत्र जारी करता है लेकिन उन दोनों के लिए ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया।’
शहजाद पूनावाला ने यासीन मलिक, बटाला हाउस, याकूब मेनन का उदाहरण देकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘अगर फोटोग्राफ के आधार पर कांग्रेस कह रही है कि आतंकी हमारे पार्टी से जुड़े थे तो हमारा आरोप है कि यासीन मलिक भी कांग्रेसी था। क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय में यासीन मलिक और मनमोहन सिंह की तस्वीर सामने है। हाफिज सईद इनकी तारीफ करता है। कांग्रेस के नेता आतंकियों की फांसी रोकने के लिए पत्र लिखते हैं, इनको पहले इस पर जवाब देना चाहिए।’
इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि ‘अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिन्दा हैं’ जिस पीडीपी के सात लड़कों ने यह नारा लगाया था, उसके साथ मिलकर इन्होंने चार साल तक सरकार चलाई। बुरहानी वानी के घर भाजपा के मंत्री 30 लाख रूपये लेकर गए थे और बोले थे कि माफ कर दो, गलती से मार दिया था। ये हमारा हीरो है। भारतीय जनता पार्टी के लोग आग लगाकर, खून की होली खेलकर, दंगा करवाकर चुनाव जीतना चाहते हैं। मुझे ऐसा ही प्रतीत होता है कि रियाज अटारी इनका समर्थक है तो इन्होंने हत्या भी करवाई है।’
बता दें कि पकड़े गए आतंकियों का भाजपा कलेक्शन निकलने के बाद कांग्रेस के नेता भाजपा पर हमलावर हैं। कांग्रेस पूरे देश में प्रेस कांफ्रेस कर लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही है कि आतंकियों के साथ भाजपा मिली हुई है। बीजेपी के मिलीभगत से ही घटनाएं हो रही हैं।