अहा टमाटर बड़े मजेदार… बच्चों को यह गाना काफी पसंद आता है। सोशल मीडिया पर यह गाना लंबे समय तक ट्रेंड में भी रहा। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नर्सरी टीचर्स को ट्रेनिंग के समय इस गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। टीचर्स इस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कई टीचर्स से इस तरह की परफॉरमेंस पर खरी-खरी सुना रहे हैं।

हाल ही में एक वीडियो में नर्सरी टीचर्स को एक ट्रेंनिंग सेशन के दौरान गाने पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। कई लोगों ने ट्रेनिंग में इस गाने को शामिल करने और टीचर्स को डांस कराने की आलोचना की। वीडियो को इंस्टाग्राम पर डॉ. नितिन शाक्य ने शेयर किया है, जो खुद को डॉक्टर बताते हैं। उन्होंने नर्सरी टीचर्स की सराहना करते हुए ताली बजाने वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया, “नर्सरी टीचर्स को अच्छी ट्रेनिंग मिल रही है।”

वीडियो में नर्सरी टीचर्स का एक ग्रुप आहा टमाटर बड़ा मजेदार गाना गाते और परफॉर्म करते नजर आ रहा है। आखिर में टीचर एक पूछते हैं, “तो बच्चों आप सब टमाटर खाएंगे ना? (तो, बच्चों, क्या तुम सब टमाटर खाओगे?)” इसके बाद सभी टीचर्स जवाब देते हुए कहते हैं, “हां।”

भड़के यूजर्स ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

पोस्ट को यूजर्स से काफी रिएक्शन मिल रहे हैं। जबकि कुछ ने टीचर्स के समर्पण की प्रशंसा की। जबकि कई का कहना है कि यह शिक्षा को तुच्छ और “असली तमाशा” जैसा बनाने जैसा है। कुछ यूजर्स इस तरह की ट्रेनिंग की आलोचना कर रहे हैं।

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “असली तमाशा। यह सब शिक्षा के बारे में नहीं है।” एक अन्य ने कहा, “यह सच में दुखद है। संस्थान इस मजाक से कमाई कर रहा है। मुझे अब शिक्षकों पर दया आती है। एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “मैं भी एक नर्सरी टीचर हूं और उनसे बेहतर पढ़ाती हूं।”

वहीं कुछ ने शिक्षकों का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें “तुकबंदी के लिए स्पेशल क्लास” चलाने की जरूरत है। एक अन्य ने कमेंट किया है कि मेरे मन में शिक्षकों के प्रति बहुत सम्मान है।” वीडियो ने इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की सैलरी पर चर्चा छेड़ दी है। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है।

देखें वायरल वीडियो-