पैराग्लाइडिंग के वक्त हादसे के कई वीडियो आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। लोग इस बात को जानते हैं कि पैराग्लाइडिंग के वक्त हादसा हो सकता है। आप कितनी भी सेफ्टी के साथ इस एडवेंचर का मजा ले रहे हों, लेकिन तब भी हादसा कभी भी हो सकता है बावजूद इसके लोग फिर भी इस एक्टिविटी को करने का शौक रखते हैं, लेकिन हैरानी वाली बात तो तब है कि जब उस एक्टिविटी के दौरान भी कुछ एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश करते हैं। जी हां, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पैराग्लाइडिंग के दौरान लाइव डीजे परफॉर्मेंस दे रही है।
10 हजार फीट की ऊंचाई पर किया कारनामा
यह देखने से पहले सुनने में कितना डरावना है कि हवा में आप डीजे सिस्टम के साथ इस एडवेंचर का मजा ले रहे हैं। वायरल वीडियो में एक भारतीय महिला 10,000 फीट की ऊंचाई पर लाइव डीजे परफॉर्मेंस देती दिख रही है। 15 सेकेंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है। लोग महिला के इस अनोखे कारनामे को देखकर हैरान हैं। हालांकि महिला ने इस अद्भुत प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। इस महिला ने इतिहास रचने का भी काम किया है। यह महिला ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली महिला बनी है।
डीजे सिस्टम के साथ ही महिला ने किया टेकऑफ और लैंड
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पैराग्लाइडिंग टेकऑफ के दौरान डीजे के सेटअप के साथ ही हवा में जाती है और 10 हजार फीट की ऊंचाई पर महिला डीजे के सेटअप के साथ ही रहती है। इसके बाद लैंडिंग भी सिस्टम के साथ होती है। डीजे ट्रिप्स का पैराग्लाइडिंग करते हुए का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स इसे देश में इलेक्ट्रॉनिक संगीत के लिए एक “अभूतपूर्व क्षण” बता रहे हैं।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर करीब तीन हफ्ते पहले @tryps.music नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 2 लाख के करीब लोग देख चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद लोग महिला की हिम्मत की दाद दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, “वाह, यह तो पागलपन है… बहुत बहादुरी है।”
एक अन्य यूज़र ने टिप्पणी की, “GTA VI से पहले ही हमें पैराग्लाइडिंग करने वाली महिला डीजे मिल गई है, मैं सचमुच दंग रह गया।”
एक तीसरे यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह कमाल है! तुम पर बहुत-बहुत गर्व है। वाह! मेरी छोटी रॉकस्टार चमकने के लिए ही पैदा हुई है।”
वहीं कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद सुरक्षा संबंधी चिंता व्यक्त की है। कई लोगों ने इसे “जोखिम भरा” कदम बताया। एक यूज़र ने लिखा, “यह पागलपन है, तुम्हारा दिमाग बहुत ही जोखिम भरा है।”
एक अन्य यूज़र ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “15 सेकंड के वीडियो के लिए अपनी जान जोखिम में डालना अच्छा विचार नहीं है, भगवान तुम्हारे साथ रहे।”
यहां देखें Viral Video
