बड़े-बड़े फाइव स्टार होटल में हमेशा से ‘फाइन डाइनिंग’ के नियमों को फॉलो किया जाता रहा है। यह नियम रेस्टोरेंट और होटल के खुद से बनाए हुए होते हैं और यहां जाने वाले लोग इन्हें फॉलो भी करते हैं, लेकिन कुछ समय से इन पुराने नियमों पर सवाल उठ रहे हैं। YourStory की फाउंडर और CEO श्रद्धा शर्मा के साथ दिल्ली के ताज होटल में ऐसा ही एक वाकया हुआ है जहां उन्हें डिनर करते वक्त उनके बैठने के तरीके को लेकर होटल मैनेजर के द्वारा टोक दिया गया। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो बनाकर पूरी घटना की जानकारी देते हुए इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो ने ‘फाइन डाइनिंग’ को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।
पालथी मारकर खाना खाते वक्त मैनेजर ने टोका
फाइव स्टार होटल में वैसे ‘फाइन डाइनिंग’ के नियम काफी पुराने हैं। बड़े-बड़े होटलों में कैसे कपड़े पहनने हैं, कैसे बर्ताव करना है, और यहां तक कि कैसे बैठना है इसको लेकर नियम होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे अलग-अलग तरह के भारतीय लग्ज़री रेस्टोरेंट में जा रहे हैं इन पुराने नियमों पर सवाल उठ रहे हैं। श्रद्धा शर्मा ने भी सवाल उठाते हुए इन नियमों को लेकर एक बहस छेड़ दी है। श्रद्धा शर्मा ने दिल्ली के ताज होटल के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्हें होटल के मैनेजर ने उस वक्त आकर टोक दिया जब वह अपनी कुर्सी पर पालथी मारकर खाना खा रही थीं।
आखिर मेरी गलती क्या थी?
श्रद्धा शर्मा ने वायरल वीडियो में बताया है कि उन्हें दिल्ली के ताज होटल में ‘बेइज्जत’ महसूस कराया गया। उन्होंने बताया कि होटल के मैनेजर ने उनके बैठने के तरीके को लेकर सवाल उठाया और कहा कि किसी दूसरे गेस्ट ने महिला के बैठने के तरीके को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने अपने वीडियो में कहा, “एक आम आदमी जो कड़ी मेहनत करता है, अपना पैसा कमाता है, और अपनी इज्जत के साथ होटल आता है, उसे भी इस देश में बेइज्जती का सामना करना पड़ता है और मेरी क्या गलती है? बस इतनी कि मैं रेगुलर पद्मासन स्टाइल में बैठ गई?”
वीडियो को लेकर छिड़ी एक बहस
श्रद्धा शर्मा के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर ‘फाइन डाइनिंग’ को लेकर एक अलग बहस छिड़ गई है। कुछ लोग महिला के समर्थन में हैं तो कुछ लोगों ने मैनेजर के टोकने को सही बताया है।
ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो पर कमेंट करने वाले एक यूजर ने कहा है- बोल देना चाहिए कि जिस गेस्ट को प्रॉब्लम हो वह आकर मिले। उससे भी ज्यादा ठीक रहता कि आप वहां से खड़े होकर बाहर निकल जाते, हम पैसा देकर जाते है, हम कस्टमर है और वो हमारा अपमान करने आए तो क्यों सहन करना है? वो हमसे है, हम उनसे नही। उन्हें जरूरत नही लगती तो हमे बाहर निकल जाना चाहिए।
वहीं इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- मैनेजर सही कह रहे हैं!! आपको तमीज़ होनी चाहिए। माता-पिता अपने बच्चों को सिखाते हैं कि कैसे बर्ताव करना है, आपने यह बात मिस कर दी।