कतर (Qatar) में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) की टीम फ्रांस (France) को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैंपियन बन गई है। सोशल मीडिया पर अर्जेंटीना को जमकर बधाइयाँ मिल रही हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक नाई, एक प्रशंसक के सिर पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का चित्र बनाते हुए दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया, जिसमें दिखाई दे रहे नाई का नाम एंटोन बार्बर (Anton Barber) है, जो वेनेजुएला का रहने वाला है। एंटोन का डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सेंटो डोमिंगो में शॉप है और वह इस तरह की कलाकारी के लिए प्रसिद्द हैं। अब उन्होंने एक फैंस के सिर पर पीछे की तरफ अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Argentine footballer Lionel Messi) का हेयर टैटू बनाया है। एंटोन बार्बर ने मशहूर हस्तियों के ‘हेयर टैटू’ बनाकर दुनिया में नाम कमाया है।
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखा-
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने लिखा कि वीडियो चार साल पुराना है, जब पिछला वर्ल्ड कप हुआ था लेकिन मुझे फाइनल का बेसब्री से इंतजार है। मेस्सी ही सबसे पसंदीदा हैं। बता दें कि इस वीडियो को बार्बर एंटोन ने कई साल पहले अपने इंस्टाग्राम (Anton Barber Instagram) पर शेयर किया था जो इस वक्त एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटबॉल प्रेमियों और लियोनेल मेसी के फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 221k लोगों ने देखा था और करीब 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। सिर्फ आनंद महिंद्रा ने ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया कई अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। एक तरह बार्बर की तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि लियोनेल मेसी साउथ अमेरिका (South America) के रहने वाले हैं। उनके पिता उन्हें शुरुआत में फुटबॉल की ट्रेनिंग देते थे। बचपन से ही लियोनेल खेल की दुनिया नाम करना शुरू कर दिया था। महज 6 साल की उम्र में ही इन्होंने लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू कर दिया था। लियोनेल मेसी के पिता साल 2000 में स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के टैलेंट हंट कार्यक्रम में लेकर पहुंचे थे, जहां क्लब के लोगों ने जब मेसी की प्रतिभा को देखा तो उन्हें अपने साथ स्पेन ले जाने की बात कही और साथ ही मेसी की बीमारी ( ग्रोथ हार्मोन डिफिशिट) के इलाज का भी पूरा खर्चा उठाया था। इसके बाद मेसी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
