अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया गया है। विपक्ष इस मुद्दे पर योगी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ‘चंदा चोर’ कहती नजर आती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा गया है कि चंदा चोरों से सावधान।

यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर यूजर इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। @jirendra टि्वटर हैंडल से मजा लेते हुए लिखा गया कि, ‘कही चन्दा चोर ये वाली होर्डिंग न चुरा लें। वैसे ये लोगो को जागरूक करने वाली होर्डिंग है, चन्दा चोरो के आलावा किसी को इस से दिक्कत नहीं होनी चाहिए’। एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी का प्रयोग करते हुए लिखा कि अब इसे जिसने उतरवाया वही है चंदा चोर।

@SubhamKumarYa11 टि्वटर हैंडल से इस पोस्टर का समर्थन करते हुए लिखा गया, ‘इस में ग़लत क्या है हर भीड़ वाली जगह पर लिखा होता है लोगों को जागरुक करने के लिए पॉकेट मार से सावधान, बस फ़र्क ये है यहाँ चंदा चोर से रहना है’। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अब देखते हैं उसको चंदा चोर हटाते हैं या नहीं और किस पर एफआईआर दर्ज होती है। अगर वह चंदा चोर नहीं है तो उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

@RizwanC58327834 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया जाता है कि समस्त भारत में इसी तरह के पोस्टर लगाने की आवश्यकता है। एक यूजर ने लिखा कि आम आदमी को सावधान करने के लिए होर्डिंग लगाने वाले को धन्यवाद। @optrisod टि्वटर हैंडल से इसपर कमेंट करते हुए लिखा गया, ‘कानपुर मे लगा बोर्ड, चंदा चोरो से सावधान, अब फिर से हिंदू खतरे आ जायेगा’।

बता दें कि देर रात कानपुर एक चौराहे पर “चंदा चोरों से सावधान” की एक होर्डिंग लगाई गई है। इस पोस्टर को किसने लगाया है इस बात की जानकारी नहीं है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि यह किसके द्वारा लगाया गया है। इसके बाद ही कार्रवाई होगी।