पाकिस्तान के एक वकील ने लाहौर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में भारत से 5,000 साल पुरानी तांबे की एक मूर्ति मांगने को कहा गया है। इस मूर्ति को ‘डांसिंग गर्ल’ नाम से जाना जाता है। इसकी खोज साल 1926 में सिंधु घाटी के पुराने शहर मोहनजोदारो से की गई थी। याचिका में दावा किया गया कि यह मूर्ति 60 साल पहले नेशनल आर्ट्स काउंसिल की गुजारिश पर भारत ले जायी गयी थी और आज तक इसे पाकिस्तान को वापस नहीं सौंपा गया है। पाकिस्तान नेशनल म्यूजियम एंड आर्ट्स के डायरेक्टर जनरल जमाल शाह ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से एक खत संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) को लिखा जाएगा जिसमें भारत से ‘डांसिंग गर्ल’ वापस लाने की मांग की जाएगी।
वीडियो: पाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे असुरक्षित देश; भारत 13वें स्थान पर
शाह ने कहा कि यह हमारे लिए महत्वूर्ण है कि हम अपनी धरोहर की रक्षा करें। इन पूरे घटनाक्रम पर भारत के ट्विटर यूजर्स ने जमकर पाकिस्तान की इस मांग की खिंचाई की। जाहिर है कि वे मूर्ति वापस देने को तो राजी नहीं थे पर एक यूजर ने लिखा कि मोहनजोदारो से मिली मूर्ति क्यों, पूरी मोहनजोदारो ही ले जाओ। पर हम तुम्हें पूजा हेगड़े नहीं देंगे। आपको बता दें कि मोहनजोदारो आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म थी। इस फिल्म रितिक रोशन मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी। एक यूजर लिखते हैं कि हम तुम्हें रितिक रोशन की फिल्म की डीवीडी भेज देंगे। एक अन्य यूजर लिखते हैं कि हमने तुम्हें पूरा पाकिस्तान दिया और तुम्हें क्या चाहिए। जिस तरह पाकिस्तान डांसिंग गर्ल मांग रहा है उस हिसाब से भारत को तो पूरा पाकिस्तान मांग लेना चाहिए।
Read Also: पाकिस्तान ने कराची के बाद अब लाहौर के ऊपर भी उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध
https://twitter.com/BucketheadCase/status/785756876722110464?ref_src=twsrc%5Etfw
Please take the movie instead? https://t.co/XlXG7IXCH9
— Priyal (@priyal) October 11, 2016
Hello #Pakistan, let us keep #MohenjoDaro. We'll give you 'something else' in return. pic.twitter.com/8dLNhiuYrb
— MK ?? (@strategerist) October 11, 2016
I have a suggestion. Send them a DVD of the movie ??
— Naren Menon (ಮೋದಿಯವರ ಕುಟುಂಬ) (@NarenMenon1) October 11, 2016
Pak demands India to hand over the 'Dancing Girl' from Mohenjodaro. By that logic, shouldn't India demand entire Pakistan?
— Shivang (@Shivangkmehta) October 9, 2016
National museum, New Delhi <-> National museum, Karachi. pic.twitter.com/p5fS15Z4hS
— Bharath (@brakoo) October 11, 2016
https://twitter.com/SampathRedDevil/status/786100570696351744?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/BeingRight/status/785780823635005441?ref_src=twsrc%5Etfw