इंसानों की लापरवाही की वजह से बेचारे पशु-पक्षी और जानवरों को कितनी तकलीफ उठानी पड़ती है हम इससे बहुत अनजान हैं। जब यह बेजुबान किसी मुश्किल में फंस भी जाते हैं तो मदद के लिए भी नहीं बुला सकते, लेकिन हम इंसानों का यह फर्ज बनता है कि जब भी हम किसी ऐसे बेजुबान को मुसीबत में देखें तो उसकी मदद के लिए आगे आएं। इनकी मदद करने के बाद न सिर्फ आपको अच्छा महसूस होगा बल्कि लोगों की नजरों में भी आप सम्मानित महसूस करेंगे। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बिजली के खंभे पर फंसे कबूतर को निकाल देता है। कबूतर के रेस्क्यू का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

जान जोखिम में डाल कबूतर को बचाया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालते हुए क्रेन की सहायता से खंभे पर तार में फंसे कबूतर को बचा लेता है। कबूतर का रेस्क्यू देखकर आसपास के लोग भी हैरान रह जाते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि कबूतर खंभे पर पतंग के मांझे में फंस गया है। रेस्क्यू करने वाला व्यक्ति उस मांझे को ही काट देता है जिसमें कबूतर फंस गया था। मांझा कटते ही कबूतर फड़फड़ाता हुआ वहां से उड़ जाता है।

गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, गौ रक्षक पहुंचे घर तो ऑन कैमरा मांगने लगा माफी- जानें पूरी कहानी

10 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से 11 दिसंबर को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो को 60 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “सैल्यूट है ऐसे पुण्य कर्म करने वाले को.. नहीं तो आजकल लोग इंसान को मरता हुआ छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, पशु-पक्षी की तो बात ही दूर है।

यहां देखें वायरल वीडियो