हिंदू धर्म में दिवाली सबसे महंगे त्योहारों में से एक होता है। दिवाली पर नए कपड़े, गिफ्ट, मिठाईयां और बच्चों के लिए पटाखे यह सब इस त्यौहार को पूरी तरह से कंप्लीट बनाते हैं, लेकिन सोचिए जहां ये सब न हो क्या वहां दिवाली नहीं मनाई जाती? इसका जवाब इस वायरल वीडियो में है। दिवाली पर सबसे मेन जो काम होता है वह लक्ष्मी पूजन होता है और उसके लिए अमीर-गरीब होने से कोई मतलब नहीं। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए बस मन में आस्था और श्रद्धा होनी चाहिए जो इस वीडियो में नजर आ रही है।

गरीब के घर का लक्ष्मी पूजन हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो इस बात का प्रतीक है कि आस्था अमीर-गरीब का भेद नहीं देखती। मन में सच्ची श्रद्धा है तो आप कच्चे घर में दो मूर्तियां रखकर और साधारण से पूजा पद्धति के जरिए भी लक्ष्मी पूजन कर सकते हैं जो इस वीडियो में दिखाया गया है। वायरल वीडियो में एक दंपत्ति लक्ष्मी पूजन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कच्चा घर दिख रहा है। बिना मंदिर के लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति जमीन पर रखी हुई है और दोनों लोग दिवाली की पूजा कर रहे हैं।

मां खरीद रही थी मिल्क शेक, तभी साथ रही बच्ची ने कर दिया कुछ ऐसा, Viral Video देख हंस पड़े यूजर्स, कहा – मौका का सही फायदा उठाया

वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

वायरल वीडियो को X पर @_vatsalasingh नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 80 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो पर यूजर ने कई प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि मंदिर में भगवान देखने के लिये भी श्रद्धा होनी चाहिए। श्रद्धा ही भगवान हैं।

एक और अन्य यूजर ने कहा है कि ऐसी पूजा अपने जीवन में कभी नहीं देखा इसमें क्या नहीं है जी,प्यार ,स्नेह,विश्वास, त्याग,और समर्पण है। अगर इतनी श्रद्धा से पूजा हर घर में होने लगे तो भगवान कैसे नहीं आएंगे हम सब के घर,

यहां देखें वायरल वीडियो