अधिकतर तंग गलियों में लोग अपनी गाड़ियां जगह-जगह खड़ी कर देते हैं। कई बार तो जरूरत के मुताबिक जगह नहीं होने के बाद भी लोग अपनी बाइक या स्कूटी को जैसे-तैसे खड़ी कर देते हैं। लोगों की इन्हीं आदतों की वजह से कई बार बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है एक बाइक सवार के साथ। एक वरिष्ठ कर्नाटक पुलिस अधिकारी डी रूपा ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो पोस्ट करके लोगों से अपने वाहन सही जगह खड़ा करने की अपील की है।

रूपा ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने वाहनों को सुरक्षित जगह पर पार्क करें।’ इसके साथ ही शुक्रवार को उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट की, 30 सेकेंड से भी कम के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बाइक सवार व्यक्ति किराना दुकान के सामने बाइक खड़ी करते वक्त कैसे अचानक से गिर गया। वीडिया में दिख रहा है कि एक व्यक्ति एक किराना दुकान के सामने एक स्कूटी के बगल में अपनी बाइक खड़ी कर रहा है, लेकिन वहां जगह की कमी थी, जिसकी वजह से जब उसने अपनी बाइक का स्टैंड लगाया तो वह अचानक से फुटपाथ से गिर पड़ा। व्यक्ति के गिरने के तुरंत बाद ही किराना दुकान का मालिक और बाकी लोग दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश करने लगे। ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

हालांकि ये बात साफ नहीं हो पाई है कि ये घटना कहां की है, लेकिन वीडियो के फुटेज में 20 सितंबर लिखा हुआ दिख रहा है। डी रूपा ने शुक्रवार को ये वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर की थी, जिसके बाद से अभी तक इसे करीब 900 लोगों ने लाइक कर दिया है और वहीं 460 से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट भी किया है। लोगों ने तुरंत मदद के लिए पहुंचे लोगों की तारीफ भी की है। लोगों ने कहा है, ‘ये घटना बेहद ही चौंका देने वाली है, लेकिन अच्छी बात यह है कि वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में घटना को रिकॉर्ड ना करने के बजाए उस व्यक्ति की मदद करना जरूरी समझा।’ वहीं कुछ लोगों ने बेंगलुरु में पार्किंग की सुविधा ना होने की भी बात कही है।