शायद ही ऐसा कोई बच्चा होगा जिसने बचपन में मां के हाथों से मार ना खाई हो। इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई प्यार नहीं कर सकता तो मां से बढ़कर कोई पिटाई भी नहीं कर सकता, लेकिन मां की उस पिटाई में भी एक प्यारा सा अहसास होता है। उस मार के साथ हर किसी के बचपन की कुछ न कुछ यादें जुड़ी हुई हैं। ऐसी ही यादों को ताजा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्चा किसी छत पर चढ़ा हुआ है और मां नीचे प्लास्टिक का बैट लेकर खड़ी है। इस सीन को किसी दूसरी छत से एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या था वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा पानी की टंकी वाली छत पर चढ़ा हुआ है और उसकी मां ने नीचे लगी हुई सीढ़ी को हटा दिया है। अब बच्चा नीचे उतरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे डर है कि मां बैट से पिटाई कर देगी। कुछ देर तक यही सीन चलता है। फाइनल मां उस सीढ़ी को लगा देती है और बच्चे को यह भरोसा दिलाकर नीचे बुलाती है कि वह उसे मारेगी नहीं और बच्चा इस बात पर यकीन कर लेता है, लेकिन जैसे ही बच्चा सीढ़ी से नीचे आता है तो मां उसके कान खींच ढालती है और एक बैट रखकर देती है।

यमुना नदी पार करोगे तो मिलेंगे 500 रुपये! दोस्तों ने लगाई शर्त, उफान में कूदा लड़का, डूब कर बह गया, हारा जिंदगी की जंग; रूह कंपा रहा Viral Video

वीडियो बनाने वाले लड़के ने की कॉमेंट्री

इस वीडियो को बना रहे युवक ने हंसते हुए इन पलों को फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर दिया। जाहिर तौर पर वीडियो बनाने वाले युवक को भी अपना बचपन जरूर याद आया। वीडियो बनाने वाले उस युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि महिला ने उसे सबक सिखाने के लिए सीढ़ियां हटा दीं। दोनों के बीच क्या बात हो रही थी, ये साफ सुनाई नहीं दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद महिला ने फिर से सीढ़ियां लगाईं ताकि बच्चा सुरक्षित नीचे आ सके। जैसे ही बच्चा धीरे-धीरे नीचे आया, ये पता चला कि वह बच्चा पड़ोसी के घर की छत से होते हुए आया था। आंटी उसे जाते वक्त ढंग से बैट बजाकर सबक सिखा देती है।

यहां देखें वीडियो