किसी की जान बचाने वाला इंसान देवदूत से कम नहीं होता और अहमदाबाद के गणेश फ्लोरा इलाके में पुलिसवाले देवदूत बनते नजर आए हैं। दरअसल, पुलिसवालों ने यहां एक सोसाइटी में चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने जा रही लड़की को बचा लिया। हालांकि लड़की को बचाने के लिए पुलिसवालों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसवालों ने इस काम को पूरा कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस और दमकल विभाग ने लड़की को बचाया
जानकारी के मुताबिक, यह घटना अहमदाबाद में गणेश फ्लोरा इलाके में वात्वा इलाके में स्थित एक सोसाइटी की है। मंगलवार को यहां 21 साल की एक लड़की चौथे फ्लोर से कूदकर जान देने का प्रयास कर रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन और असलाली-मणिनगर फायर स्टेशन को दी। पुलिसवाले और दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान डिवीजनल फायर ऑफिसर और उनकी टीम ने पांचवें फ्लोर से बालकनी में एंट्री ली और कड़ी मशक्कत के साथ लड़की को बचा लिया।
लड़की ने क्यों की आत्महत्या की कोशिश
इस मामले में दिलचस्प जानकारी ये सामने आई है कि वह लड़की इसलिए आत्महत्या कर रही थी क्योंकि उसके माता-पिता ने उसे दोस्तों के बाहर जाने से रोका था। इसी से हताश होकर लड़की ने आत्महत्या करने का फैसला किया, लेकिन स्थानीय लोगों, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से लड़की को बचा लिया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस और फायर ब्रिगेड वाले पांचवीं मंजिल से लड़की को बचाने में जुटे थे तो वहीं बिल्डिंग के नीचे स्थानीय लोग जाल फैलाकर खड़े थे ताकि लड़की या कोई और उपर से गिरे तो उसे बचा लिया जाए।