अक्सर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम तारीफ किये बिना नहीं रह पाते। एक बुजुर्ग महिला के डांस का वीडियो इस वक्त खूब वायरल है, जिसे देखकर बाद हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है। 93 साल की महिला बिंदिया चमकेगी गाने पर डांस कर रही हैं।
सोशल मीडिया खूब देखा जा रहा है वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर geetaranga17 ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें एक बुजुर्ग महिला गजब का डांस करती दिखाई दे रही हैं। वहां कई और भी बुजुर्ग महिलायें हैं लेकिन 93 साल की इस महिला का डांस और एनर्जी देखकर लोग दाँतों तले ऊँगली दबाने पर मजबूर हो रहे हैं।
दादी का वीडियो देख क्या कह रहे लोग?
इस वीडियो को @geetaranga17 ने शेयर किया है जिसे अब तक 2.3 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है जबकि 120k से अधिक लोगों ने लाइक किया है। कई यूजर्स ने कहा कि इन्हें देखकर मुझे मेरी दादी याद आ गईं तो कुछ ने कहा कि भगवान इनके अंदर ऐसी एनर्जी हमेशा देता रहे।
एक यूजर ने लिखा, “ये तो ऊपर वाले का गिफ्ट है, ये सबको नहीं मिलता है।” प्रीति पाठक नाम की यूजर ने लिखा, “भगवान इन्हें हमेशा ऐसे ही खुश रखे।” दादी का वीडियो देखने के बाद राधा नाम की यूजर ने लिखा कि इन्होंने तो कमाल ही कर दिया है। एक अन्य ने लिखा,” मैं इस उम्र में दादी की तरफ खुशमिजाज बनकर रहना पसंद करूंगी।” एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- “दादी मुझे आशीर्वाद दीजिये ताकि मैं आपकी उम्र में आप ही की तरह बुढ़ापा बिता सकूं।”
बता दें कि गीता ने यह वीडियो शेयर कर बताया है कि दादी एक ब्रुद्धाश्रम में रहती हैं, उनकी उम्र करीब 93 साल है। उनके सामने जब ‘बिंदिया चमकेगी’ का गाना बजा तो वह खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाई और नाचने लगी। उनकी उर्जा देखकर हर कोई हैरानी जता रहा है कि इस उम्र में भी वह डांस करने की इच्छा रखती हैं।