इस वक्त शादियों का सीजन पीक पर है। हर किसी के घर या फिर जान-पहचान में कोई न कोई शादी ऐसी जरूर पड़ चुकी है या पड़ने वाली है जहां हम खुलकर मौज मस्ती और डांस कर सकते हैं। शादी में डांस हर उम्र का व्यक्ति करता है, लेकिन 75 की उम्र का कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र जैसी फुर्ती के साथ डांस करें तो वह अपने आप में चौंकाने वाला होगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर दादी के खतरनाक डांस का एक वीडियो वायरल है।
दादी ने फ्लोर पर मारी पलटी
इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला ‘दो घूंट पिला दे साकिया…’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। वीडियो में दादी की एनर्जी को देख लोग हैरान हैं। उनके डांस को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो चुकी है। वायरल वीडियो में नजर आ रही दादी की उम्र 75 साल बताई जा रही है और इस उम्र में उनका डांस वाकई हैरान करने वाला है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान फ्लोर पर ऐसी पलटी मारी की लोग देखकर हैरान रह गए।
लोगों ने बताया अपने टाइम की नोरा फतेही
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को 5_churrets नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को 3.4 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 10 लाख से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने लायक है। कुछ लोगों ने तो दादी को अपने टाइम की नोरा फतेही भी बता दिया है। वीडियो पर यूजर्स के फनी रिएक्शन भी आ रहे हैं।
