जीवन में कुछ बड़ा कर गुजरने की चाह हर किसी की होती है, लेकिन जब तक हम इस बात को समझने के काबिल होते हैं तब तक जिम्मेदारियों के बोझ तले ये इच्छा दम तोड़ देती है। हालांकि करने वाले फिर भी कुछ कर ही जाते हैं। अब 7 साल की यह बच्ची इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जिसने अपनी उम्र के एकदम विपरीत जाकर इतिहास रचने का काम किया है। दरअसल, इस बच्ची ने इंडिया की सबसे यंग तैराक होने का टाइटल अपने नाम कर लिया है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की रहने वाली 7 साल की सारा अभिजीत वर्तक ने समुद्र के रास्ते 36 किलोमीटर का सफर तय कर गेटवे ऑफ इंडिया पहुंच गईं।
रातभर समुद्र में तैरती रहीं सारा
सारा को इस सफर को तय करने में 9 घंटे 32 मिनट का समय लगा जो कि उन्होंने लगातार तय किया। सारा अभिजीत वर्तक ने धरमतर पोर्ट से इस सफर की शुरुआत की थी और गेटवे ऑफ इंडिया पर इसे खत्म किया था। सारा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह बच्ची हमारी सबसे कम उम्र की तैराक बन गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा ने रात के अंधेरे में अपने इस सफर की शुरुआत की थी। ठंडी हवाओं के बीच सारा रातभर स्विमिंग करती रहीं और सुबह के करीब गेटवे ऑफ इंडिया पहुंच गईं।
आवारा कुत्तों को सर्दी से बचाने के लिए इस लड़की ने किया महान काम, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल
और बच्चों के लिए प्रेरणा बनीं सारा
सारा अभिजीत आज हर उस बच्चे के लिए और उन बच्चों के लिए पैरेंट्स के लिए प्रेरणा है जो जीवन में कुछ बड़ा करने की का सपना देखते हैं। सारा का उदाहरण उन अभिभावकों के लिए है जिन्हें लगता है कि उनका बच्चा तो अभी छोटा है और छोटे में क्या ही कर पाएगा? सारा की इस उपलब्धि के लिए हर कोई उनकी सफलता का राज जानना चाहता है। सारा अपनी उपलब्धि के बारे में बताती हैं कि सही मार्गदर्शन, नियमित अभ्यास और पॉजिटिव सोच के साथ ही उन्होंने ये कामयाबी हासिल की है।
