देश में बढ़ती महंगाई के बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली 6 साल की एक बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। जिसमें उसने पीएम से पेंसिल रबड़ और मैगी की बढ़ती कीमत को लेकर शिकायत की। बच्ची के इसी खत का जिक्र करते हुए संसद में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सरकार पर कटाक्ष किया।
संजय सिंह ने सरकार पर बोला हमला
महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए संजय सिंह ने सदन में कहा, ‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक छोटी सी बच्ची ने महंगाई के विषय पर चिट्ठी लिखी है, जिसमें बच्ची ने लिखा है कि जब वह अपनी मां से पेंसिल मांगती है तो उसकी मां मारती है। वो कृति दुबे पूछ रही है कि मोदी जी कहां हैं?’ उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मैं बताना चाहता हूं, मोदी जी की पूरी सरकार झारखंड की मंडी में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है। यह सब विधायकों की मंडी में व्यस्त हैं।
संजय सिंह ने कहा – पूंजीपतियों की चल रही है सरकार
संजय सिंह ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि यह केवल पूंजीपतियों की सरकार है, पूंजीपतियों की गुलामी करने वाली सरकार जलाई जा रही है। जो इस देश में केवल महंगाई बढ़ाने का काम कर रही। सदन के इस वीडियो को संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया तो लोग भी तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया तो वहीं कुछ लोग तंज कसते नजर आए।
लोगों के रिएक्शन
उमेश कुमार मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि बच्चों को राजनीति में घसीटना भी सही नहीं है। शिवकुमार लिखते हैं – झारखंड की खनिज पर पूंजीपतियों की नजर है इसलिए सरकार वहां पर अपना काम करना चाहती है। आरती सिंह ने संजय सिंह की बात का समर्थन करते हुए कहा कि एक अकेला आदमी ही पूरे विपक्ष के बराबर सरकार से सवाल कर रहा है।
बच्ची ने लिखी थी ऐसी चिट्ठी
कृति दुबे ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि, ‘ मेरा नाम कृति दुबे है, मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगा ही कर दी है, यहां तक पेंसिल और रबड़ भी महंगी कर दी है। मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं, अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं, बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।’ बच्ची का यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था।