ओडिशा के सुदरगढ़ जिले में कथित तौर पर आत्मदाह करने वाली एक छात्रा की राउरकेला के इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच) में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सुंदरगढ़ जिले में कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास करने के बाद स्नातक की छात्रा लगभग 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी।

आईफोन, महंगा हार और 25 लाख की डिमांड; लेडी कॉनस्टेबल की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर SHO ने की आत्महत्या? उलझती जा रही गुत्थी

स्नातक छात्रा को 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ब्लैकमेल किया था, जिसके बाद उसने शुक्रवार रात राजगंगपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया। जिसके बाद उसे आईजीएच राउरकेला में भर्ती कराया गया।

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने आईजीएच का रविवार को दौरा किया था और अस्पताल प्राधिकारियों को उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) भुवनेश्वर ले जाने का निर्देश दिया था लेकिन अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता ने रविवार रात को दम तोड़ दिया। पिछले छह महीनों में राज्य में इस तरह की यह पांचवीं घटना है।

मैं हार मानता हूं, मेरा शरीर… नोएडा NIT के छात्र ने पिता को फोन पर कही एक बात और लगा ली फांसी, नोट में बताई दर्दनाक वजह

इस बीच, बीजू जनता दल अध्यक्ष नवीन पटनायक ने छात्रा की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की। पटनायक ने कहा कि छात्रा के परिवार के सदस्यों द्वारा यह बताए जाने के बाद भी सरकार की निष्क्रियता सभी को हैरान करती है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां पहले भी मिली थीं।

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता पटनायक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सरकार इस तरह और कितने निर्दोष लोगों की जान जाने देगी? ओडिशा में ऐसी बढ़ती घटनाओं को रोकने के प्रति सरकार की उदासीनता अपराधियों के हौसले बढ़ा रही है।’’