प्यार में पड़ने वाले लोग अपने पार्टनर की उम्र नहीं देखते हैं। ऐसा अपने कई बार सुना होगा, अब एक ऐसी ही लव कपल की स्टोरी सामने आयी है। जिसमें लड़की ने बुजुर्ग व्यक्ति से शादी कर ली। 24 साल की लड़की को जब 85 साल के बुजुर्ग से प्रेम हुआ तो उसने समाज की परवाह किये बगैर शादी रचा ली। बुजुर्ग को दिल दे बैठी लड़की ने शादी के बाद कहा कि अगर वह 100 साल के भी होते उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।

लड़की ने रचाई बुजुर्ग से शादी

डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के मिसिसीपी की रहने वाली मिरेकल पोग 2019 में चार्ल्स पोग से पहली बार मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए और कुछ दिन में ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्रेम में बदल गयी और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। जिसके बाद दोनों ने हमेशा के लिए एक-दूसरे का होने के लिए विवाह करने का फैसला ले लिया।

परिवार को लेकर कही यह बात

शादी को लेकर परिवार की क्या सोच थी? इसके जवाब में मिरेकल पोग ने कहा कि इस शादी के बारे में जब उन्होंने अपने घर में बताया तो उनके दादा ने कहा कि अगर वह किसी से शादी करना चाहती हैं तो उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है लेकिन इस शादी को लेकर उनके पिता बिलकुल भी तैयार नहीं थे। जिन्हें मनाने में काफी वक़्त लग गया था।

मिरेकल पोग ने आगे बताया कि उन्होंने अपने पिता को यह भी कहा था कि अगर इस शादी में शामिल नहीं हुए तो वह अपनी बेटी को हमेशा के लिए खो देंगे। जिसके बाद उन्होंने चार्ल्स पोग से बात की और बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मान गए। मिरेकल ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि जब उन्होंने चार्ल्स पोग से पहली बार मिलती थीं तो उन्हें नहीं पता था कि चार्ल्स की उम्र कितनी है।

मिरेकल पोग बोलीं- 100 साल की भी होते तो…

मिरेकल पोग ने कहा की शादी के बाद की लाइफ वह बहुत अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं। इसके साथ उन्होंने कहा,’ने कभी उनकी उम्र के बारे में नहीं सोचा। हम बस देखना चाहते थे कि सब कैसे चलता है। मुझे फर्क नहीं पड़ता, वह चाहे 100 साल के हों या 55 के। मुझे लगता था कि वह 60 या 70 साल के होंगे क्योंकि वह दिखने में अच्छे लगते हैं। वह हमेशा एक्टिव रहते हैं। यहां पर आपको यह भी बता दें कि अब यह कपल की बच्चे की भी तैयारी कर रहा है।