सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक जिराफ का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जिराफ एक तालाब पर पानी पीने पहुंचा, तभी लगभग 20 शेरों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। ऐसे स्थिति में जिराफ का बचना लगभग नामुमकिन था लेकिन आगे जो हुआ, वो बेहद हैरान करने वाला है।

यह वीडियो बोत्सवाना के ज़ाई ज़ाई कैंपसाईट का है और इसे 28 वर्षीय उद्यमी डेविड शेर ने रिकॉर्ड किया था। इसे यूट्यूब चैनल लेटेस्ट साइटिंग्स पर शेयर किया गया। शेर (Sher) ने बताया कि हम “Xai Xai कैंपसाइट पर हम घूम रहे थे तभी हमें शेरों का झुंड दिखाई दिया। यह देखकर हमें बहुत खुशी हुई। वह अपनी मस्ती में थे। आराम कर रहे थे लेकिन तभी उन्होंने एक जिराफ को देखा।”

जिराफ को देखते ही शेरों का यह झुंड उग्र हो गया और उसका पीछा करने लगा। पहले तो शेरों को झुंड धीरे-धीरे जिराफ की तरफ बढ़ रहा था लेकिन पास पहुंचते ही रफ्तार तेज हो गई। जिराफ पानी पीने में मस्त था लेकिन जब उसको शेरों के झुण्ड के बारे में जानकारी हुई तो भागने लगा।

जब जिराफ भागने लगा तो शेरों के झुंड ने उस पर हमला करने की कोशिश की लेकिन वह तेजी से भागता हुआ बच निकला और शेरों के झुंड से उसकी जान बच गई। यह वीडियो 7 नवंबर को शेयर किया, तब से ही इस वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर कुछ लोगों की टिप्पणियां भी सामने आई हैं।

एक ने लिखा, ‘जिराफ को इस तरह भागते देखना और शेरों के झुंड को निराश देखना काफी मजेदार है।’ एक ने लिखा, ‘सोचिये आप किसी बाजार में जा रहे हैं अचानक आपको भागना पड़े, नहीं तो आपको कोई खा जाएगा।’ एक ने लिखा, ‘ये शेर अनुभवहीन दिखाई दे रहे हैं, वरना ये लोग जिराफ का पीछा करने से पहले ना टकराते।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस घटना को सामने घटित होता देखना, कितना मजेदार रहा होगा।’