क्रिकेट गौतम गंभीर ने उरी हमले के लेकर किए गए अपने ट्वीट में कुछ ऐसा कहा, जिसे एमएस धोनी की बायोपिक से जोड़ के देखा जा रहा है। गंभीर ने क्रिकेटर्स की जगह शहीद जवानों की बायोपिक बनाने की मांग की है। गंभीर ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा- ‘किसी क्रिकेटर की जगह उरी में शहीद हुए 17 जवान बायोपिक डिसर्व करते हैं। देश के लिए जान गंवाने वाले शख्स से ज्यादा प्रेरणा किस इंसान से मिल सकती है।’

गौतम गंभीर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- ये जवान मामूली सी सैलरी के लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं। कुछ देर बाद गौतम गंभीर ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा- मेरे आलोचक इस कथन को गलत तरीके से ले रहे हैं। मैं किसी भी क्रिकेटर के बायोपिक के खिलाफ नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं उस धारणा के खिलाफ हूं जिसमें मेरे जीवन पर भी बायोपिक शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले को लेकर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। यहीं नहीं अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल उठाए हैं। गंभीर ने सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा- मेरी चिंता हमारे नेताओं को लेकर है जो न तो देश के अंदर मच्छरों को रोक पा रहे हैं और न सरहद पार से आने वालों को।

हाल ही में क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बायोपिक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। गंभीर ने कहा था कि वह क्रिकेटर्स के ऊपर बनने वाली फिल्मों में विश्वास नहीं करते हैं। गंभीर का मानते हैं कि क्रिकेटर्स बायोपिक के लायक नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें भी अपने ऊपर एक बायोपिक फिल्म बनने की उम्मीद है, गंभीर ने कहा, ‘नहीं, कभी नहीं। मैं क्रिकेटर्स के ऊपर बनने वाली बायोपिक में विश्वास नहीं करता।’ उन्‍होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि बायोपिक उन लोगों के ऊपर बननी चाहिए जिन्होंने देश के लिए एक क्रिकेटर से ज्यादा अपनी सेवाएं दी हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक M.S. Dhoni: The Untold Story 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें सुषांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया है। इसके अलावा क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बायोपिक Sachin: A Billion Dreams भी बन रही है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बनी अजहर आ चुकी है।