वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग तरह-तरह के कारनामे करते हैं। कोई अपने बालों की लंबाई बढ़ा लेता है तो कोई नाखूनों को काटना बंद कर देता है। अब एक 13 साल की लड़की ने पानी के अंदर जादू दिखाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। यह लड़की उसने पानी के भीतर रहते हुए एक प्रभावशाली जादू करके दिखाया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर लड़की का वीडियो शेयर किया है। जीडब्ल्यूआर ने लिखा, “13 वर्षीय स्कूबा गोताखोर एवरी इमर्सन फिशर (यूएसए) को बधाई जिसने पानी के अंदर कुछ जादू किया है।” इस वीडियो को अब तक लगभग तीन लाख देख चुके हैं।

अमेरिका की एक 13 वर्षीय लड़की एवरी इमर्सन फिशर ने 10 साल की उम्र में जादू का अभ्यास करना शुरू कर दिया था। वह हमेशा से स्कूबा डाइविंग के लिए इच्छुक रही हैं। इससे पहले भी वह ऐसे कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने अपने जादू को कूबा डाइविंग के दौरान दिखने का फैसला किया, जिसको लेकर उन्होंने अब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है।

एवरी इमर्सन फिशर ने तीन मिनट के भीतर 38 तरह करतब दिखाए और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। Olaitan Light ने लिखा कि बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ने लिखा कि यह बहुत प्रभावशाली है क्योंकि उसकी उम्र यह सब करने में सक्षम है।

एक अन्य ने लिखा, ‘यह वीडियो दिखाता है कि सभी जादुई तरकीबें कैसे काम करती हैं और इसने मुझे पर्दे के पीछे की जादुई तरकीबों के अलावा और भी बहुत कुछ सिखाया है।’ एक ने लिखा, ‘यह गिनीज प्रमाणित उपलब्धि प्राप्त करने वाली तेरह वर्षीय बच्ची है, क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इसका मजाक करने वाला व्यक्ति किस प्रकार का अमानवीय विदूषक होगा?’