ZTE Blade V50 Design 5G Launched: ZTE ने अपना नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन ZTE Blade V50 Design 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जेडटीई ब्लेड वी50 डिजाइन 5जी में 128 जीबी स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 4500mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जेडटीई के इस नए स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

ZTE Blade V50 Design 5G स्पेसिफिकेशन्स

जेडटीई ब्लेड वी50 डिजाइन 5जी में 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन (1080 x 2408 पिक्सल) है। स्क्रीन की डेनसिटी 400पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।

ZTE Blade V50 Design 5G स्मार्टफोन 12nm प्रोसेस पर बेस्ड Unisoc Tanggula T760 चिपसेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए IMG9446 दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Tiramisu ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। जेडटीई ब्लेड वी50 डिजाइन 5जी में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलता है।

Blade V50 Design 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरे से 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड और 5G सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, NFC, यूएसबी टाइप-सी और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर, कंपास, गायरोस्कोप और इन्फ्रारेड सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एफएम रेडियो दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Blade V50 Design 5G कीमत व उपलब्धता

ब्लेड वी50 डिजाइन 5जी को यूरोपीय मार्केट में 210 यूरो (करीब 19,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन स्काई ब्लू, स्टारी ग्रे और ग्रे मैट कलर ऑप्शन में आता है।