ZTE Blade A73 5G स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। नया ब्लेड ए73 5जी स्मार्टफोन जून 2022 में लॉन्च हुए जेडटीई ब्लेड ए72 5जी का अपग्रेड वेरियंट है। नए जेडटीई ब्लेड ए73 5जी की सबसे अहम खासियत है इस स्मार्टफोन में दी गई 5G कनेक्टिविटी, HD+ डिस्प्ले और 5000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स। आपके बताते हैं ZTE के नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और डिवाइस के बारे में विस्तार से…
ZTE Blade A73 5G स्पेसिफिकेशन्स
ब्लेड ए73 5जी में 6.52 इंच IPS LCD पैनल दिया गया है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) ऑफर करती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। ZTE का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है जिस पर ZTE UI स्किन है।
ZTE Blade A73 5G को 5G कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन में Unisoc T760 चिपसेट मिलता है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 4 जीबी वर्चुअल रैम ऑप्शन दिया गया है। इस हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
फोन में रियर पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस मिलता है। ब्लेड ए73 5जी में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में डुअल-सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।
ZTE Blade A73 5G कीमत और उपलब्धता
जेडटीई ब्लेड ए73 5जी स्मार्टफोन को मलेशिया में MYR 749 (करीब 13,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन ग्रे कलर में आता है। फिलहाल इस हैंडसेट को दूसरे बाजार में उपलब्ध कराए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।