Video Calling Apps List: Coronavirus COVID 19 की स्थिति को देखते हुए लोगों के एक-दूसरे से मिलना जुलना कम हो गया था इस वजह से एक-दूसरे से कनेक्टेड रहने के लिए लोगों ने जमकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप का इस्तेमाल किया। हम आज आपको ऐसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्स की जानकारी देंगे जिनके फ्री वर्जन भी उपलब्ध हैं और आप इन एप्स की मदद से एक-दूसरे से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं, साथ ही इस एप्स की खास बातों की भी आपको जानकारी देंगे तो जानें क्या है इन एप्स की खासियतें।
Video Calling Apps: Skype Meet Now
स्काइप का फीचर है मीट नाउ, इस फीचर की मदद से एक-साथ 50 लोग जुड़ सकते हैं, इसकी खास बात यह है कि इसमें मीटिंग्स के लिए कोई टाइम लिमिट नहीं है। इस फीचर को स्काइप एप के भीतर ही दिया गया है।
इस एप के गौर करने वाली फीचर्स ये हैं कि स्काइप की मदद से यूजर बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं। प्रेसेंटेशन को शेयर कर सकते हैं और बिना किसी लिमिट के 50 लोगों को एक साथ जोड़ा जा सकता है।
Video Calling Apps: Google Meet App
गूगल के पास अपने यूजर्स के लिए गूगल मीट सेवा है जो फ्री है। बता दें कि Google ने ऑनलाइन जीमेल साइन-इन करने पर बायीं तरफ गूगल मीट का ऑप्शन भी हाल ही में जोड़ा है।
गूगल मीट के जरिए आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ आसानी से वीडियो कॉन्फ्रसिंग कर सकते हैं लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि होस्ट और मीटिंग में एड होने वाले यूजर के पास गूगल अकाउंट होना जरूरी है।
स्टार्ट करने के लिए गूगल मीट पर जाएं और फिर ज्वाइन या स्टार्ट मीटिंग पर क्लिक करें। आप मीटिंग को नाम दे सकते हैं अगर देना चाहें तो और फिर जिन भी लोगों को मीटिंग में शामिल करना चाहते हैं उन्हें इनवाइट सेंड कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि 30 सितंबर तक यूजर को अनलिमिटेड मीटिंग टाइम मिलेगा और फिर इसके बाद लिमिट 60 मिनट कर दी जाएगी। इसके अलावा एप की खासियत यह भी है कि 100 लोगों को एक साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा नॉयस कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है।
Video Calling Apps: Google Duo App
गूगल के पास केवल एक ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप नहीं है, गूगल मीट के अलावा गूगल के पास गूगल डुओ एप भी मौजूद है। कंपनी ने हाल ही में एप में बेसिक वेब इंटरफेस के साथ इनवाइट लिंक को जोड़ा है।
एप मोबाइल वर्जन पर 12 लोगों का ग्रुप क्रिएट करने की अनुमति प्रदान करता है। इसके अलावा एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि जो भी यूजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हिस्सा होंगे उनका गूगल डुओ यूजर होना जरूरी है।
Video Calling Apps: Hangouts
इसके अलावा गूगल हैंगआउट भी है जो क्लासिक वर्जन है जो अब भी उपलब्ध है। अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो आप हैंगआउट की मदद से 10 लोगों को एक-साथ कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, इसमें आपको ज्यादा अतिरिक्त फीचर्स नहीं मिलेंगे।
Video Calling Apps: Cisco Webex
इसे बिजनेस ऐप्लिकेशन के रूप में जाना जाता है लेकिन इसका एक फ्री वर्जन भी है। अभी कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इसके फ्री वर्जन में लोगों को जोड़ने की क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है लेकिन टाइम लिमिट 50 मिनट तक होगी।
इस एप के खास फीचर्स यह है कि 100 लोग एक साथ जोड़े जा सकते हैं, हर मीटिंग के लिए 50 तक मिनट तक मिलते हैं। मीटिंग को रिकॉर्ड कर लोकली सेव किया जा सकता है।
Video Calling Apps: Zoom App
वीडियो कॉन्फ्रांसिंग एप्स में से एक एप ज़ूम भी है, यह एप दुनियाभर काफी लोकप्रिय हुआ और इस एप को खूब इस्तेमाल भी किया गया है क्योंकि इसका इंटरफेस काफी आसान है।
ज़ूम को वैसे तो कॉर्पोरेट यूज़ के लिए उतारा गया था लेकिन इंडीविजुअल के लिए फ्री बेसिक वर्जनन भी उपलब्ध है। एप लोकप्रिय तो हुआ लेकिन प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए थे।
कंपनी ने अपडेट जारी कर एप से जुड़ी समस्याओं को दूर भी किया लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि फ्री यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं मिलता है। हालांकि, जूम की लोकप्रियता में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्री वर्जन में 100 लोगों तक जुड़ सकते हैं लेकिन दो से ज्यादा लोगों की मीटिंग अगर है तो लिमिट 40 मिनट की होगी।
200 रुपये से कम में Airtel के अनलिमिटेड कॉलिंग और Zee 5 Premium वाले प्लान्स, देखें लिस्ट
Gmail यूजर हैं तो आपके बेहद काम आएंगी ये 5 टिप्स एंड ट्रिक्स
