Zebronics Zeb-Roxor 100W DJ Speakers Launhed: Zebronics ने भारत में नया Zeb-Roxor DJ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। ज़ेब्रोनिक्स का कहना है कि देश में DJ स्पीकर लाइनअप के साथ डॉल्बी ऑडियो (Dolby Audio) देने वाली देश की पहली कंपनी है। नए ज़ेब-रॉक्सोर 100W डीजे स्पीकर्स को RGB लाइटिंग के साथ 20000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए Zebronics Zeb-Roxor 100W DJ Speakers की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Zebronics Zeb-Roxor 100W DJ Speakers स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

जैसा कि नाम से जाहिर होता है Zeb-Roxor कंपनी का लेटेस्ट DJ स्पीकर है जो विभिन्न DJ फीचर्स के साथ आता है। इनमें अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी माइक (Ultra-High Frequency MIC) को कस्टमाइज करना, Karaoke फीचर्स, गिटार इनपुट आदि शामिल हैं। इन स्पीकर्स में RGB लाइटिंग शामिल है जो 5 अलग-अलग LED मोड में लाइट क्रिएट करती है जिससे पार्टी जैसा माहौल बन जाता है।

ज़ेब्रोनिक्स के इन स्पीकर्स में ड्यूल ड्राइवर्स दिए गए हैं जो 100W साउंड आउटुपट ऑफर करता है। इन स्पीकर्स को लेकर कंपनी का कहना है कि पावरफुल बेस और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ स्पष्ट ऑडियो मिलेगा।

नए Zebronics DJ स्पीकर्स में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे ब्लूटूथ, Aux, USB, HDMI आदि मिलते हैं। Zeb-Roxor को स्मार्टफोन, टैबलेट आदि डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इन स्पीकर्स में एक बड़ी रिचार्ज होने वाला बैटरी पैक दिया गया है जिससे 5 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

कंपनी का दावा है कि डेढ़ घंटे की चार्जिंग में Zeb-Roxor स्पीकर्स 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इन स्पीकर्स का वजन 9 किलोग्राम है और इसका डाइमेंशन 26.5 x 27.5 x 56 cm है।

Zebronics Zeb-Roxor 100W DJ Speakers कीमत

Zebronics Zeb-Roxor को भारत में फिलहाल 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन स्पीकर्स की बिक्री आज (17 जुलाई 2023) से देशभर में शुरू हो गई है। स्पीकर को ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।