डिजिटल चीजों के विस्‍तार के साथ ही लोगों को सुविधा तो मिली है लेकिन समस्‍या भी बढ़ गई है। क्योंकि आज के दौर में कई तरह के हैकिंग के मामले सामने आ रहे हैं। हैकर्स चालाकी से नए नए पैंतरे आजमा रहें हैं, जिस कारण से लोगों को और समस्‍याएं हो रही हैं। कई बार आपका स्‍मार्टफोन भी हैक हो जाता है, लेकिन इसके बारे में जानकारी नहीं हो पाती है। ऐसे में डेटा चोरी होने का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन यहां कुछ तरीके बताए जा रहे हैं, जिससे आप अपने फोन के हैकिंग के बारे में जान जाएंगे कि आपका स्‍मार्टफोन हैक हुआ है या नहीं।

स्मार्टफोन का स्लो हो जाना
अगर आपका फोन पहले से चलने के मामले में स्‍लो हो जाता है या चलते चलते बीच में ही रुक जाता है तो भी आपका स्‍मार्टफोन हैक हो सकता है। इस स्थिति में अगर आपका फोन है तो आपको तुरंत अपने डिवाइस को रिसेट करना चाहिए और हैकिंग की समस्‍या से बचाव करना चाहिए।

फोन का जल्दी से गर्म होना
अगर आपका फोन इस्तेमाल न होने पर भी बहुत गर्म हो रहा है, तो इस बात की अच्छी संभावना है कि हैकर्स अपना काम कर रहे हैं। इसके साथ ही आपके डिवाइस की फ्लैश लाइट ऑन और ऑफ ऑटोमैटिक हो रही है तो हैकर आपके डिवाइस को कंट्रोल कर रहे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2022 में इन Electric Scooters की होगी भारतीय बाजार में एंट्री, बजट में दे सकते हैं 100 से 200km की रेंज

बैट्री का तेजी से खत्‍म होना
अगर आपके स्‍मार्टफोन की बैट्री समान्‍य से तेज गति के साथ खत्‍म हो रही है तो यह समझ जाना चाहिए कि मैलवेयर और धोखाधड़ी वाले ऐप्स आपके स्‍मार्टफोन के सिक्रेट की जानकारी ले रहे हैं। क्‍योंकि डेटा की चोरी होने के दौरान फोन की बैट्री तेज गति से खत्‍म हो रही है। हालाकि बहुत से ऐसे ऐप होते हैं जो अधिक बैट्री लेते हैं, इसलिए जांच करने के लि सबसे पहले इन ऐप्‍स को बंद करें और फिर चेक करें।

आपके स्‍मार्टफोन पर विज्ञापन दिखना या गेम का नोटिफिकेशन आना
हैकिंग का यह भी एक संकेत हो सकता है कि आपके स्‍मार्टफोन पर बार- बार गेम इंस्‍टॉल करने का नोटिफिकेशन दे रहा हो। इसके अलावा आपके फोन पर विज्ञापन हटाने के बाद भी बार बार आ रहा हो। इस स्थिति में आपका फोन हैक हो सकता है। इससे बचने के लिए थर्ड पॉर्टी ऐप का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

अनचाहे फोटो और वीडियो का आना
अगर आपके फोटो गैलरी में ऐसे फोटो और वीडियो हैं जिन्हें अपने कभी डाउनलोड ही नहीं किया या फिर कभी खींचा ही नहीं तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये इस बात का संकेत है कि आपके कैमरे पर किसी का नियंत्रण हो सकता है। इसके अलावा अगर आपके कॉल या मैसेज लॉग में आपको कुछ ऐसी जानकारी दिख रही है, जो आपने किसी को भेजी ही नहीं है। तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि हैकर्स आपके फोन का उपयोग कर रहा है।