Mi Notebook, Xiaomi: हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी अब भारत में लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री के लिए तैयारी में है। Xiaomi भारत में 11 जून को अपने पहले मी नोटबुक को लॉन्च करेगी, इस बात की जानकारी शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने दी है। मनु कुमार जैन ने बताया कि Xiaomi का आगामी लैपटॉप भारत के लिए एक्सक्लूसिव होगा। लॉन्च इवेंट का आगाज़ 11 जून दोपहर 12 बजे होगा। शाओमी का नया Mi Notebook भारत में HP, Dell और Lenovo जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगा।
Mi Notebook Launch Date in India
मनु कुमार जैन के ट्वीट से ना केवल मी नोटबुक की लॉन्च तारीख का पता चला है बल्कि इस बात की भी जानकारी मिली है कि भारत में लॉन्च होने के साथ मी नोटबुक के लिए ग्लोबल एंट्री भी होगी।
आगामी मी नोटबुक मॉडल भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ट्वीट के साथ साझा किए गए टीज़र पोस्टर में लैपटॉप को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आगामी Mi Notebook को पतले बेजल के साथ उतारा जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि xiaomi laptop price in india और xiaomi laptop specifications से पर्दा उठना अभी बाकी है।
Mi Notebook Live Streaming
आप भी यदि घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देखने के इच्छुक हैं तो बता दें कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Xiaomi के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी। कोरोनावायरस की इस स्थिति को देखते हुए मी नोटबुक का भी इवेंट ऑनलाइन ही होगा।
कुछ समय पहले ऐसा कहा जा रहा था कि भारत में Xiaomi अपनी RedmiBook सीरीज़ को उतारेगी लेकिन मनु कुमार जैन के ट्वीट से फिलहाल मी नोटबुक के लॉन्च के बारे में ही जानकारी सामने आई है।
बाबा रामदेव ने चीनी ऐप को मोबाइल से डिलीट करने को बताया राष्ट्रसेवा, लोग करने लगे ट्रोल