Xiaomi ने मार्केट में नया फिटनेस बैंड लॉन्च किया है। ये Xiaomi का सबसे सस्ता फिटनेस बैंड है। Mi Band 3i की कीमत मात्र 1,299 रुपए है। 3i एक भारतीय केंद्रित उत्पाद है और केवल भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया गया है। पिछले Mi Band HRX की तुलना में, Mi Band 3i का डिस्प्ले 1.2cm (0.42) यूनिट से 1.9cm (0.78) तक बढ़ा है।

नए बैंड में एमोलेड डिस्प्ले समेत 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट, कॉल एंड नोटिफिकेशन अलर्ट, स्टेप्स एंड कैलोरी ट्रैकर, 20 दिन का बैटरी लाइफ जैसी सुविधा मिलेगी। इसे पिछले साल लॉन्च हुए एमआई बैंड 3 के सस्ते वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात यह कि कम कीमत के बावजूद इसमें हार्ट रेट मॉनिटर फीचर मिलेगा।

एमआई बैंड 3i में 0.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 128×80 का पिक्सल रेजोल्यूशन का मोनोक्रोम व्हाइट एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो टच पैनल मिलेगा। बैंड में 110 एमएएच लिथियन पोलीमर बैटरी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्जिंग में यह 20 दिन तक चलेगी। इसके अलावा इसमें दो पोगो पिन चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसकी मदद से यह 2.5 घंटे में फुल चार्ज होगी।

इसके स्पोर्ट्स मोड रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग और ट्रेडमिल जैसे एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकता है। 3i बैंड में वाइब्रेटिंग अलार्म, कॉल डिस्प्ले, मैसेज नोटिफिकेशन, आइडल अलर्ट, फोन लोकेटर, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम के ऐप नोटिफिकेशन, इवेंट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मौजूद है। यह आईओएस 9.0 या एंड्रॉयड 4.4 ओएस या उससे ऊपर वर्जन के ओएस के साथ काम करेगा। इसे एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। फिलहाल यह सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है। बैंड खरीदने पर दो से चार दिन में इसे डिलीवर किया जाएगा।