Xiaomi first electric Vehicle Launched: शाओमी ने आखिरकार चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है। शाओमी की इलेक्ट्रिक कार को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार खबरें सामने आ रही थीं। नई इलेक्ट्रिक कार को Xiaomi SU7 और SU7 Max मॉडल में लॉन्च किया गया है। दोनों में 21000rpm के साथ Xiaomi HyperEngine V6/V6s मोटर्स है।
Xiaomi SU7, SU7 Max फीचर्स
शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi HyperOS के साथ आती है। कार के इंटीरियर को गैलेक्सी ग्रे, ट्विलाइट रेड और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इस कार में 16.1 इंच बड़ी टच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा 56 इंच HUD और 7.1 इंच फ्लिप इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन भी है। इस कार में सिस्टम इंटेलिजेंट इंटिग्रेशन है और सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन कीबोर्ड एक्सपेंशन सपोर्ट करता है। इस कार में स्पोर्ट्स-स्टाइल सीट दी गई हैं और ट्रेडिशनल D-शेप स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
Xiaomi SU7 में वॉटर ड्रॉप-शेप वाली हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें 2.48m हैलो-शेप्ड टेल लाइट, 175 डिग्री रिपल कर्व्ड सर्फेस, सेमी-हिडन डोर हैंडल, पेबल्ड फ्रेमलेस वॉटर ड्रॉप रियरव्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
स्पेस की बात करें तो फ्रंट रो में Xiaomi SU7 में 1012mm वर्टिकल स्पेस मिल जाता है। यानी 1.88 मीटर हाईट वाले लोगों को भी पर्याप्त हेडरूम मिलेगा। रियर स्पेस Tesla Model S और BMW 5 Series से भी ज्यादा है। शाओमी की इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट लगेज स्पेस 105 लीटर है और इसके ट्रंक की कैपिसिटी 517 लीटर है।
SUV7 को लेकर दावा है कि यह 5.28 सेकेंड्स में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार में 73.6 डिग्री आयरन लीथियम बैटरी, 668km बैटरी लाइफ और 400V प्लेटफॉर्म है। इसमें सिंगल Orin चिप दी गई है जो क्वालकॉम 8295 पावर्ड है।
SU7 Max को लेकर कंपनी ने 800 किलोमीटर तक रेंज मिलने का वादा किया है। यह कार सुपर फास्ट चार्जिंग सोपर्ट करती है और 5 मिनट में 220 किलोमीटर जबकि 15 मिनट में 510 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। यह 2.78 सेकेंड्स में 0 से 100kmph की रफ्तार पर पहुंच सकती है। इसमें 101-डिग्री टेरनरी लीथियम किरिन बैटरी है।