Xiaomi Civi 3 Launched: शाओमी ने चीन में अपनी Civi series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Civi 3 कंपनी का नया फोन है और यह Xiaomi Civi 2 का अपग्रेड वेरियंट है। शाओमी सीवी 3 में 6.55 इंच OLED डिस्प्ले, मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले Civi 3 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Xiaomi Civi 3 Price

शाओमी सीवी 3 स्मार्टफोन को रोज़ पर्पल, मिंट ग्रीन, एडवेंचर गोल्ड और कोकोनट कलर में लॉन्च किया गया है। Xiaomi Civi 3 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 2,499 युआन (करीब 29,300 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,699 युआन (करीब 31,600 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वाले टॉप-ऐंड मॉडल को 2,999 युआन (करीब 35,200 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो चुके हैं।

Xiaomi Civi 3 Specifications

इस डिवाइस में 6.55 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पैनल 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है। शाओमी सीवी 3 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 4nm डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 GPU मिलता है। शाओमी की इस डिवाइस में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन MIUI 14 के साथ आता है।

Xiaomi Civi 3 स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.77 और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX800 सेंसर दिया गया है। इसके साथ फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलते हैं।

डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस के साथ आता है। फोन में फ्रंट पर सेकंडरी कैमरा भी 32 मेगापिक्सल का है जो अपर्चर एफ/2.4 और EIS सपोर्ट करता है। फ्रंट और रियर कैमरे से 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

शाओमी सीवी 3 को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G, डयूल-सिम कार्ड स्लॉट, NFC, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमस सपोर्ट और Hi-Res वायरलेस ऑडियो सर्टिफिकेशन दिया गया है।