Xiaomi 13, 13 Lite Launched Globally: शाओमी ने 26 फरवरी को ग्लोबल लॉन्च इवेंट में अपनी Xiaomi 13 Series से पर्दा उठा दिया। MWC 2023 शुरू होने से पहले कंपनी ने शाओमी 13 सीरीज में उम्मीद के मुताबिक, Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। स्मार्टफोन सीरीज को दिसंबर 2022 में सबसे पहले चीन में पेश किया गया था। लेकिन चीन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर वाले शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो ही लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोससेर वाला Xiaomi 13 Lite भी लॉन्च कर दिया है।
Xiaomi 13, Xiaomi 13 Lite price
चीनी टेक कंपनी शाओमी ने बार्सिलोना में शाओमी 13 सीरीज के लॉन्च का ऐलान किया है। स्टैंडर्ड शाओमी 13 की शुरुआती कीमत 999 यूरो (करीब 87,600 रुपये) है।
Xiaomi 13 Lite के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 499 यूरो (करीब 43,800 रुपये) है। शाओमी 13 को ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है जबकि शआोमी 13 लाइट ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में आता है।
Xiaomi 13 Specifications
शाओमी 13 सीरीज के स्टैंडर्ड वेरियंट में शाओमी 13 प्रो वाले ही सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर फीचर्स दिए गए हैं। Xiaomi 13 में 6.36 इंच OLED (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Xiaomi 13 में कंपनी ने 4500mAh की बैटरी दी है जो 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो इसमें भी Leica ब्रैंड वाला कैमरा मिलता है। हालांकि, फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 10 मेगापिक्सल सेकंडरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद हैं। शाओमी 13 में ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। Xiaomi के इस स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 दिया गया है।
Xiaomi 13 Lite Specifications
शाओमी 13 लाइट में 6.55 इंच फुलएचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। स्क्रीन पर पिल-शेप नॉच दी गई है जिसमें दो फ्रंट कैमरे मौजूद है। यह फोन चीन में लॉन्च हुए Xiaomi Civi 2 का रीब्रैंडेड वर्जन है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 स्किन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8GB रैम मौजूद है।
Xiaomi 13 स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी 13 लाइट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर दिए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W TurboCharge टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।