Xiaomi ने हाल ही में चीन में अपने दो ब्रैंडेड स्मार्टफोन Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro लॉन्च किए थे। शाओमी के फाउंडर और सीईओ Lei Jun ने हाल ही में बयान दिया था कि शाओमी 13 को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों डिवाइस में सबसे खास बात है कि इनमें कंपनी का नया MIUI 14 सॉफ्टवेयर दिया गया है। हम आपको बता रहे हैं शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो में क्या फर्क है। आपको बताते हैं इनकी कीमत, चिपसेट और कैमरा सेटअप के बारे में सबकुछ…
जानें Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro एक-दूसरे से किस तरह हैं अलग…
डिस्प्ले
नए शाओमी 13 में 6.36 इंच फ्लैट 1080 पिक्सल एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में HDR10+ और डॉल्बी विज़न प्लेबैक सपोर्ट मिलता है। वहीं शाओमी 13 प्रो में 6.73 इंच कर्व्ड 2K (1440 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
सॉफ्टवेयर, रैम व स्टोरेज
शाओमी 13 सीरीज की इन दोनों डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो जैसा कि हमने बताया, शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो कंपनी के नए MIUI 14 सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं।
कैमरा
शाओमी 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाईड ऐंगल और 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं।
वहीं शाओमी 13 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइज ऐंगल और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर भी दिए गए हैं।
बैटरी व चार्जिंग
Xiaomi 13 स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है। शाओमी 13 प्रो की बात करें तो यह हैंडसेट 4820mAh की बैटरी के साथ आता है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कीमत
कीमत की बात करें तो शाओमी 13 को चीन में शाओमी 13 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999RMB (करीब 47,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4299RMB (करीब 51,000 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4599RMB (करीब 54,500 रुपये) है। और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4999RMB (करीब 59,500 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
वहीं शाओमी 13 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4999RMB (करीब 59,500 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5399RMB (करीब 64,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। शाओमी 13 प्रो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5799RMB (करीब 68,700 रुपये) है। और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6299RMB (करीब 74,500 रुपये)में उपलब्ध कराया गया है।
गौर करने वाली बात है कि शाओमी के इन दोनों नए स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग और वायर व वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।