Xiaomi 13 Ultra launched: Xiaomi ने चीन में आयोजित एक इवेंट में अपने शाओमी 13 अल्ट्रा स्मार्टफोन का ऐलान कर दिया। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है शाओमी का यह स्मार्टफोन ‘अल्ट्रा’ फीचर्स से लैस है और 50 मेगापिक्सल क्वाड लाइका-ट्यून्स कैमरा सेटअप के साथ आता है। Xiaomi 13 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में C7 LTPO OLED पैनल मिलता है। जानिए शाओमी 13 अल्ट्रा की कीमत, फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Xiaomi 13 Ultra Cameras

शाओमी 13 अल्ट्रा, खासतौर पर एक कैमरा फोन है। स्मार्टफोन में रियर पर Leica Vario-Summicron लेंस मिलता है। और यह फोन 1 इंच 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 प्राइमरी सेंसर के साथ आता है जो एफ/1.9 और एफ/4.0 के वेरिएबल अपर्चर को सपोर्ट करता है। बता दें कि वेरिएबल अपर्चर के साथ यूजर्स लाइट इनटेक और डेप्थ ऑफ फील्ड को कंट्रोल कर पाएंगे।

इसके अलावा फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX858 अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है जो 122-डिग्री FOV के साथ आता है। टेलिफोटो सेटअप की बात करें तो फोन में दो 50 मेगापिक्सल सोनी IMX858 सेंसर दिए गए हैं। पहले सेंसर की फोकल लेंथ 75mm है जो 2.5x ज़ूम और अपर्चर एफ/3.0 मैग्जिमम अपर्चर के साथा आता है। वहीं दूसरे सेंसर में 120mm की फोकल लेंथ मिलती है जिससे 5x ज़ूम और अपर्चर एफ/3.0 मैग्जिमम अपर्चर मिलता है।

Xiaomi 13 Specifications

शाओमी 13 अल्ट्रा स्मार्टफोन में बेहतरीन डिस्प्ले दी गई है। फोन में नई C7 LTPO OLED डिस्प्ले पैनल मिलता है जिसे शाओमी और China Star ने मिलकर डिवेलप किया है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1,440 पिक्सल है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है।

जैसा कि हमने बताया, शाओमी के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 व 16 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 256 जीबी, 512 जीबी व 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। शाओमी का कहना है कि फोन की बैटरी 1 प्रतिशत रहने पर 60 मिनट तक चल जाएगी। फोन में यूएसबी 3.2 पोर्ट दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो शाओमी का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है।

Xiaomi 13 Ultra Price

शाओमी 13 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 युआन (करीब 71,600 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,499 युआन (करीब 77,600 रुपये) और 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,299 युआन (करीब 87,100 रुपये) में लॉन्च किया गया है।