Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन को देश में 62,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। शाओमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अब देश में 10,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन को प्रमोशनल सेल ऑफर के तहत 52,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदने का मौका है। आपको बताते हैं शाओमी द्वारा अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पर दी जा रही इस स्पेशल डील के बारे में सबकुछ।
शाओमी 12 प्रो को ऐमजॉन इंडिया से खरीदने पर 4000 रुपये की छूट मिलेगा। ऐमजॉन पर लिस्टिंग पेज पर ही आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिख जाएगा। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के जरिए फोन लेने पर भी 6000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन 62,999 रुपये में मिलता है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 66,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को ऐमजॉन, mi.com, मी होम स्टोर्स और शाओमी रिटेल स्टोर्स से लिया जा सकता है। लेकिन छूट के बाद आप 10000 रुपये तक बचा पाएंगे।
गौर करने वाली बात है कि OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन पर भी वनप्लस कम्युनिटी सेल में 5000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। शाओमी और वनप्लस अपने स्मार्टफोन्स पर छूट दे रहे हैं और इसके बाद दोनों ही फोन्स में टक्कर और कड़ी हो जाएगी।
Xiaomi 12 Pro Specifications
शाओमी 12 प्रो में 6.73 इंच 2K (1440पिक्सल) LTPO E5 एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। फोन में HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। हैंडसेट में होल-पंच कटआउट मौजूद है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
शाओमी 12 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता। शाओमी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। हैंडसेट में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है यानी आप फोन से दूसरी डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं।
शाओमी 12 प्रो में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-ऐंगल और 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।