अगर आप भी एक आईफोन खरीदने का मन बना चुके हैं या फिर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी सामने आई है। iPhone 12 पर अबतक की सबसे बड़ी छूट मिल रही है। भारत में iPhone 12 की कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स द्वारा छूट दी जा रही है। हालाकि अभी मार्केट में iPhone 13 उपलब्ध है।
iPhone 12 सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है और यह Apple के A14 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है। इसमें डुअल रियर कैमरे भी हैं और यह नवीनतम iOS रिलीज – iOS 15 के साथ जुड़ा हुआ है। iPhone 12 – iPhone 13 की तरह ही – 5G कनेक्टिविटी का समर्थन करता है।
कहां से खरीदें iPhone 12
IndiaiStore पर भारत में Apple के डिवाइस और आईफोन बेचे जाते हैं। यहां पर अभी iPhone 12 को 38,900 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। इसमें 5,000 रुपये की तत्काल स्टोर छूट शामिल है और एक एक्सचेंज ऑफर भी आईफोन को बदलने पर दिया जा रहा है। यह कीमत 64GB मॉडल पर लागू होती है।
Apple आधिकारिक तौर पर iPhone 12 को 65,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रहा है। इसलिए, IndiaiStore.com साइट पर उपलब्ध छूट 27,000 तक रुपये दी जा रही है। जिसपर आप इस फोन को 38,900 रुपये रुपये में खरीद सकते हैं।
ऑफलाइन पर कितनी छूट
ऑफलाइन रिटेल दिग्गज विजय सेल्स iPhone 12 को 64GB मॉडल के लिए 58,990 रुपये की रियायती कीमत पर बेच रही है। ग्राहक एचडीएफसी बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एचएसबीसी, फेडरल बैंक, आरबीएल, इंडसइंड बैंक या एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक कार्ड का उपयोग करने पर 7.5 प्रतिशत तक की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा iPhone 12 पर एक्सचेंज ऑफर भी है।
वहीं रिलायंस डिजिटल iPhone 12 को 64GB मॉडल के लिए 55,990 रुपये में बेच रही है। यह HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 7.5 प्रतिशत तक की तत्काल छूट भी दे रहा है।
क्रिकेटर केएल राहुल ने लगाया इनरवेयर बनाने वाली कंपनी में पैसा, छह साल में 900 अरब का हो जाएगा इसका बाजार
https://www.jansatta.com/business/cricketer-kl-rahul-invests-money-in-innerwear-making-company-its-market-will-be-900-billion-in-six-years/2116628/
इसके अलावा Amazon भी iPhone 12 को 53,999 रुपये के शुरुआती मूल्य टैग के साथ बेच रहा है। ग्राहक सिटी बैंक या बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड का उपयोग करते हैं तो अतिरिक्त 10 प्रतिशत तत्काल छूट (1500 रुपये तक) प्राप्त कर सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट 13,300 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दे रही है।