Whatsapp mention badge : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में जल्द ही दो नए फीचर्स दिखाई देंगे। इनमें से एक फीचर व्हाट्सएप के ग्रुप चैट में देखने को मिलेगा, जो एक मेंशन बेज (mention badge) है। इसके अलावा दूसरा फीचर्स स्टीकर से संबंधित होगा। अधिकतर स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में वाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं जबकि बहुत से मोबाइल फोन यूजर व्हाट्सएप ग्रप का भी हिस्सा होते हैं।
WABetaInfo ने दी है जानकारी
यह फीचर्स व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन के लिए जारी किए गए हैं, जो एंड्रॉयड 2.21.3.13 बीटा (Android 2.21.3.13 beta) है, हालांकि अभी यह कई यूजर्स को दिखना शुरू नहीं हुआ है। व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि अभी इस फीचर्स पर काम हो रहा है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा। WABetaInfo ने बताया है कि जैसे ही ग्रुप में आपको कोई मेंशन या टैग करेगा तो यह नया बैज कुछ नए तरह से नोटिफिकेशन देगा।
पुराने मेंशन का अपग्रेड होगा
व्हाट्सएप में मेंशन करने का फीचर पहले से मौजूद है और यह नया मेंशन बैज पुराने का अपग्रेड फीचर होगा और कई नई खूबियों से लैस होगा। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि यह फीचर कब तक स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा।
नए स्टीकर भी देखने को मिलेंगे
रिपोर्ट में बताया गया है कि जल्द ही नए स्टीकर भी देखने को मिलेंगे। इनका नाम Taters n Tots होगा। यह स्टीकर अभी उपलब्ध है और इच्छुक यूजर्स इन्हें किसी भी चैट में जाकर एड कर सकते हैं। इसके लिए स्टीकर में जाकर + के आइकन पर क्लिक करना होगा। यह स्टीकर पैक में सबसे पहले दिखाई देगा।
मिलेगा नया शॉर्टकट
व्हाट्सएप स्टीकर के शॉर्टकट को लेकर भी काम कर रहा है, जो चैट बार में आसानी से नजर आएगा और इसका इस्तेमाल करना भी आसान होगा। यह फीचर अभी परीक्षण के चरण से गुजर रहा है और जल्द ही इसे भी स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा।