मैसेजिंग ऐप्प के तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला वाट्सऐप्प इस साल 2019 में कई फीचर्स लाने वाला है। साल 2018 में वाट्सऐप्प ने यूजर्स को कई शानदार फीचर दिए थे। फेसबुक के मालिकाना हक वाले वाट्सऐप्प ने डिलीट बटन, ग्रुप कॉल और स्टिकर जैसे कई फीचर दिए। इसी कड़ी में अब इस साल कंपनी ने कई और फीचर्स लांच करेगी। साल 2019 में भी कंपनी यूजर्स को नए फीचर से खुश करती रहेगी। हालांकि नए फीचर्स को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

फिंगर प्रिंट लॉक और अनलॉक

यूजर्स को भले कंपनी ने कई फीचर के जरिए सहूलियतें दी हों लेकिन बीता साल कंपनी के लिए प्राइवेसी के नजरिए से मुश्किल भरा रहा। वाट्सऐप्प अपने यूजर की निजता का पूरा ख्याल करने की कोशिश करता है। इसके लिए नए नए फीचर भी लांच करता है। अब खबर है कि कंपनी यूजर के डेटा को और सुरक्षित करने के लिए ऐप्प पर फिंगर प्रिंट लॉक और अनलॉक लाने के फीचर पर काम कर रही है। इससे हर बार यूजर को ऐप्प खोलने के लिए इस फीचर का सहारा लेना पड़ेगा। जिससे यूजर की प्राइवेसी और भी पुख्ता हो जाएगी।

डार्क मोड

एक बार फिर इस फीचर की चर्चा शुरू हो गई है। साल गुजरने के साथ उम्मीद बढ़ गई वाट्सऐप्प डार्क मोड फीचर को इस साल लांच कर सकती है। कम रौशनी में भी इस फीचर की मदद से वाट्सऐप्प का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकेगा। मैसेजिंग ऐप्प पर आने वाला डार्क मोड की फीचर ट्विटर और यूट्यूब पर पहले से मौजूद हैं।

मीडिया प्रीव्यू

यह वाट्सऐप्प का अब तक का सबसे शानदार फीचर साबित हो सकता है। इसके इस्तेमाल से यूजर किसी को भी कुछ भी भेजने से पहले उसका प्रीव्यू देख पाएंगे। बीते कुछ दिनों में आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वाट्सऐप्प इस फीचर पर काम कर रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि यूजर की सहूलियत के लिए इसका बटन नोटिफिकेशन ट्रे में ही दिया जा सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर फोटो, जीआईएफ इमेज या कोई वीडियो किसी को भेजने से पहले चेक पाएगा।

कंसेक्युटिव वॉइस मैसेज

इस फीचर के आने के बाद वाट्सऐप्प की वाइस मैसेजिंग पहले से ज्यादा पॉपुलर हो जाएगी। इस फीचर से यूजर्स के पास आने वाले वॉइस मैसेज खुद ब खुद प्ले होंगे। बताया जा रहा है कि वॉइस मैसेज प्ले करने के बाद अगले वॉइस मैसेज ऑटोमेटिक प्ले होने लगेगा। हर मैसेज के खत्म होने के बाद वाट्सऐप्प यूजर को नोटिफिकेशन भी भेजेगा।

स्टीकर सर्च

वाट्सऐप्प इस्तेमाल करने वाले इस फीचर को सबसे ज्यादा पसंद करेंगे। इस फीचर के आने के बाद यूजर लिखे गए मैसेज के मूड के हिसाब से स्टीकर सर्च कर पाएंगे। बस स्टीकर सर्च करने के लिए टेक्स्ट यानी कि लिखकर ढूंढ़ सकेंगे।