Valentine’s Day WhatsApp Sticker Pack launched: वैलेंटाइन्स डे में बस एक दिन बाकी बचा है और अपने पार्टनर के लिए प्याज का इजहार करने के कई तरीके हैं। इनमें से सबसे आसान है व्हाट्सऐप से शेयर किए जाने वाले वैलेंटाइन्स डे स्पेशल स्टिकर।
ऐंड्रॉयड और iOS दोनों तरह की डिवाइस पर फ्री में व्हाट्सऐप वैलेंटाइन्स डे स्टिकर शेयर किए जा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप व्हाट्सऐप पर अपने प्रियजनों को वैलेंटाइन्स डे स्टिकर (Valentine’s Day Sticker) भेज सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर वैलेंटाइन्स डे स्टिकर कैसे डाउनलोड करें (How to download Valentine’s Day stickers on WhatsApp)
- सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर व्हाट्सऐप खोलें
- इसके बाद उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें जिसे आप वैलेंटाइन्स डे स्टिकर भेजना चाहते हैं
- अब + आइकन पर क्लिक करें ताकि आपको व्हाट्सऐप पर सभी फर्स्ट पार्टी स्टिकर पैक का एक्सेस मिल सके और फिर Love या Valentine’s Day स्टिकर खोजें।
- इसके बाद Download icon पर क्लिक करें और फिर आपके फोन में पूरा स्टिकर पैक डाउनलोड हो जाएगा। इस पैक को आप व्हाट्सऐप पर किसी भी यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसी तरह आप ऐप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से थर्ड-पार्टी व्हाट्सऐप स्टिकर ऐप्स Sticker.ly, Sticker Maker + Stickers, Stickles और Wsticker से डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप्स ऐप्पल और ऐंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर मुफ्त में उपलब्ध हैं। इन ऐप्स पर आप मजेदार ढेरों स्टिकर पा सकते हैं जिनमें Valentine थीम के स्टिकर भी शामिल हैं।
एक बार फोन में व्हाट्सैप पर वैलेंटाइन्स डे स्टिकर पैक डाउनलोड करने के बाद किसी एक व्हाट्सऐप चैट में जाएं और फिर मेन्यू से एक स्टिकर शेयर करें। इसके बाद आप कोई भी इंडिविजुअल स्टिकर भेज सकते हैं या फिर चाहें तो एक साथ कई सारे वैलेंटाइन्स डे स्टिकर किसी यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं।