WhatsApp की नई अपडेट प्राइविसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने की अंतिम तारीख करीब आ रही है और कई यूजर्स को पॉलिसी एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन भी दिखाई दिया है। लेकिन अगर आप व्हाट्सएप छोड़कर टेलीग्राम या इंस्टाग्राम को अपना विकल्प बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे फीचर्स, जो व्हाट्सएप छोड़ अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेंगे।
WhatsApp स्टोरेज मैनेजमेंट टूल
व्हाट्सएप के स्टोरेज मैनेजमेंट सेक्शन की मदद से आप चेक कर सकते हैं कि व्हाट्सएप के फोटो और वीडियो ने फोन में कितना स्पेस घेरा हुआ है। इतना ही नहीं आप सेंड फोटो, वीडियो और फॉरवर्ड वीडियो व फोटो को भी अलग-अलग कैटेगरी में देख सकते हैं। पढ़ेंः Reliance jio 75 रुपये में दे रहा है महीने भर कॉलिंग और डाटा
WhatsApp का सिंपल यूजर इंटरफेस
व्हाट्सएप का चैटिंग अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग एप की तुलना में काफी आसान और सिंपल है, जबकि में इसमें ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। इसमें चैट, स्टेटस, कॉल का अलग से सेक्शन दिया गया है। साथ ही इसमें ऊपर की तरफ सर्च बार दिया है, जो काफी कंटेंट सर्च करने का विकल्प देता है।
WhatsApp सिंगल क्लिक ग्रुप कॉल
व्हाट्सएप में आप सिंगल क्लिक से ग्रुप कॉल कर सकते हैं, जो आपको टेलीग्राम में फीचर नहीं मिलेगा। जबकि टेलीग्राम अभी ग्रुप में वीडियो कॉल की सुविधा नहीं देता है। व्हाट्सएप और सिग्नल ऐप में ग्रुप, वन टू पन चैट और कॉल्स को इनक्रिप्टेड मोड में रखता है। लेकिन टेलीग्राम की रेगुलर चैट एंड टू एंड इनक्रिप्ट मोड में नहीं होती है।
WhatsApp का पेमेंट सिस्टम
टेलीग्राम और सिग्नल पर आपको पेमेंट का फीचर नहीं मिलेगा, जबकि व्हाट्सएप पर ये फीचर दिया गया है। इसकी मदद से आप किसी भी यूजर्स को पेमेंट भेज सकते हैं और उससे रिसीव भी कर सकते हैं।