WhatsApp tips and tricks: WhatsApp मैसेजिंग ऐप अधिकतर भारतीय मोबाइल यूजर्स के पास नजर आ जाएगा। इतना ही नहीं इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को हर एक आयु वर्ग के लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार होता है, जब हम मैसेज पढ़ने में गलती कर जाते हैं या कोई जरूरी बात को नजर अंदाज कर देते हैं। इससे कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, व्हाट्सएप को कुछ कमजोर नजर वाले लोग भी इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें मैसेज पढ़ने के लिए हर बार चश्मा लगाने की जरूरत पड़ जाती है या फिर वह बिना चश्में के बड़ी ही मुश्किल के साथ मैसेज को पढ़ पाते हैं। लेकिन आज हम व्हाट्सएप में मौजूद ऐक ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी यह समस्या दूर हो जाएंगी।

how to change font text in whatsapp

Facebook के स्वामित्व वाले ऐप की सेटिंग में मौजूद विकल्प की मदद से चैटिंग के टेक्स्ट को छोटा या बड़ा किया जा सकता है। इसके लिए व्हाट्सएप ऐप को ओपेन करें। इसके बाद टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें और सेटिंग में जाएं। वहां चैट्स का विकल्प मिलेगा, उसके बाद नीचे की तरफ पांच नंबर पर फॉन्ट का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करने के बाद।

how to increase font size in whatsapp

इसके बाद पॉपअप स्क्रीन में तीन विकल्प नजर आएंगे, जिसमें ऊपर की तरफ फॉन्ट साइज लिखा होगा। इसमें स्मॉल, मीडियम और लार्ज नाम के विकल्प हैं। टेक्स्ट बड़ा करने के लिए यूजर्स को लार्ज नाम का विकल्प अपनाना होगा।

how to quick reply on whatsapp

व्हाट्सएप के चैट विकल्प में एक और विकल्प है, जो आपको क्विक रिप्लाई में मदद कर सकता है। इसमें आप एंटर के विकल्प में पर सेंड बटन सेट कर सकते हैं। इसके लिए चैट विकल्प के अंदर या फॉन्ट साइज के ऊपर Enter is Send वाले विकल्प को ऑन करना होगा। वहीं, अगर आप व्हाट्सएप में पुराना मैसेज खोज रहे हैं और नहीं मिल रहा है तो ये हैं आसान से प्रोसेस, जानने के लिए यहां क्लिक करें।