WhatsApp में एक ही साइज का फॉन्ट नजर आता है, जिसे देख-देख कर बहुत से लोग बोर हो जाते हैं। ऐसे में कमजोर नजर वालों के लिये ये परेशानी का भी कारण बन जाता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप व्हाट्सएप के फॉन्ट का साइज बड़ा कर सकते हैं।

WhatsApp में एक डिफॉल्ट फॉन्ट साइज होता है, जो ऐप के इंस्टॉल करने के दौरान अपने आप ही सेट हो जाता है और उसी आकार के टेक्स्ट हमें नजर आते हैं। लेकिन भारत में व्हाट्सएप को हर एक आयु वर्ग के लोग इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से कई को बड़ा टैक्स्ट साइज देखने की आदत पड़ जाती है। इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप के इंटरफेस का ऐसे बदलें कलर व वॉलपेपर

How do you change the font size on WhatsApp

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में फॉन्ट साइज को बदलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है और यह एक व्हाट्सएप यूजर्स के ऐप में नजर आती है। इसके लिए आपको सिर्फ सेटिंग में बदलाव करना होता है, जो इस प्रकार है। इसे भी पढ़ेंः WhatsApp पर प्राइवेट चैट छोड़िये पूरा का पूरा ऐप करें हाइड, जानें प्रोसेस

Can we change font in WhatsApp

व्हाट्सएप ओपेन करें और टॉप राइट में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें।
सेटिंग नाम के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद चैट के ऑप्शन में जाएं।
ग्रीन कलर में चैट सेटिंग्स नजर आएगा
उसके नीचे फॉन्ट साइज पर क्लिक करें
नई विंडो खुलेगी, जिसमें तीन विकल्प होंगे, जो स्मॉल, मीडियम और लार्ज
फॉन्ट साइज बड़ा करने के लिए लार्ज के विकल्प पर क्लिक करें।

चैट बॉक्स में जाकर करें (How do you change the font size on your text messages?)

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की सेटिंग्स में बदलाव करने के बाद यूजर्स किसी भी चैट बॉक्स को ओपेन करें और उसके फॉन्ट साइज को देखें। पहले के मुकाबले फॉन्ट साइज बड़ा नजर आने लगेगा। हालांकि आप स्मॉल का विकल्प चुनकर फॉन्ट साइज को छोटा भी कर सकते हैं।

चैट पर वॉलपेपर कैसे करें सेट (How can I set individual WhatsApp chat wallpaper?)

व्हाट्सएप की किसी एक चैट में अलग वॉलपेपर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी चैट बॉक्स को ओपेन करें। इसके बाद टाइप राइट में दिए गए तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद वॉलपेपर का ऑप्शन चुनें। अब आपके सामने कुछ थीम के ऑप्शन नजर आने लगेंगे। अगर फोन की फोटो गैलेरी से कोई फोटो लगाना चाहते हैं तो माय फोटो नाम के विकल्प को चुनाव कर लें। इसके बाद गैलेरी में से किसी भी फोटो का चुनाव कर सकते हैं।