व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक पुराने फीचर को वापस लाने जा रहा है। जी हां, व्हाट्सऐप जल्द ही सिंपल सा दिखने वाला टेक्स्ट-बेस्ड स्टेटस फीचर वापस ला सकता है। कंपनी ने अब इस फीचर को नए लुक के साथ रीडिजाइन किया है ताकि यूजर बिना फोटो और वीडियो पोस्ट किए अपने मन की बात शेयर कर सकें।
टेक्स्ट अपडेट्स की वापसी
अपडेटेड फीचर के साथ यूजर्स शॉर्ट टेक्स्ट नोट्स या इमोजी एक्सप्रेस कर यह जाहिर कर सकते हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है, या वे क्या कर रहे हैं और सोच रहे हैं। विजुअल स्टेटस सेक्शन से अलग, ये अपडेट्स लाइटवेट होते हैं और किसी इमेज को पोस्ट करने की जरूरत भी इनके साथ नहीं होती है। ये टेक्स्ट-बेस्ड स्टेटस शॉर्ट होते हैं और यूजर के मूड को एक्सप्रेस करते हैं व 24 घंटे बाद ऑटोमैटिकली गायब हो जाते हैं।
iPhone 16, Google Pixel 10 और OnePlus 13 पर धमाकेदार छूट, क्रोमा ब्लैक फ्राइडे सेल में बंपर ऑफर्स
जो यूजर्स ज्यादा कंट्रोल चाहते हैं, उन्हें व्हाट्सऐप ने स्टेटस विजिबल रहने की टाइम लिमिट सेट करने का भी विकल्प दिया है। इस फ्लेक्सिबिलिटी के साथ लोग अपनी प्रोफाइल के क्लटर होने की टेंशन लिए बिना फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं।
ज्यादा बढ़िया और सोशल डिजाइन
इस फीचर में हुआ सबसे बड़ा बदलाव विजिबिलिटी का है। नए नोट्स, यूजर की पर्सनल चैट के साथ-साथ यूजर की प्रोफाइल पर सबसे ऊपर दिखते हैं। इसका मतलब है कि आपके कॉन्टैक्ट, स्टेटस अपडेट करते ही बिना स्टेटस टैब ओपन किए इसे देख सकते हैं।
Google ने लॉन्च किया नया ‘Nano Banana Pro’ AI टूल, जानें कैसे करता है काम और कौन कर सकता है इस्तेमाल
इसके अलावा, इन नोट्स में अब डायरेक्ट रिप्लाई करने का ऑप्शन मिलता है। जब कोई यूजर आपके मैसेज पर टैप करता है तो वे क्विक रिस्पॉन्स कर सकते हैं और बातचीत को ज्यादा इंगेजिंग बना सकते हैं।
यूजर्स के लिए ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल
इस अपडेट के लिए प्राइवेसी हमेशा से एक चिंता का विषय रहा है। यूजर्स के पास अब यह विकल्प है कि उनके नोट्स कौन देख सकता है और कौन नहीं। आप चाहें तो अपने सभी कॉन्टैक्ट या सिलेक्टेड ग्रुप को ऑडियंस के तौर पर चुन सकते हैं। कंट्रोल ऑप्शन काफी आसान और कस्टमाइज़ेबल हैं।
इस फीचर के चलते यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद हर शख्स के साथ अपनी पर्सनल अपडेट शेयर करने से बच सकते हैं और कम्युनिकेशन को ज्यादा सिलेक्टिव बना सकते हैं।
क्यों अहम है यह व्हाट्सऐप फीचर
बता दें कि भले ही आपको यह फीचर नया जैसा लगे लेकिन यह व्हाट्सऐप के उन शुरुआती दिनों में भी उपलब्ध था जब यूजर्स अपने मूड या एक्टिविटी के हिसाब से एक छोटा सा स्टेटस लगाते थे। लेकिन पिछले कुछ समय से यह फंक्शन कम यूज होने लगा क्योंकि इंस्टेट मैसेजिंग ऐप में ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स आ गए।
आज के तेज़-तर्रार शेयरिंग ट्रेंड्स से पइंस्पार्ड मॉडर्न स्टाइल के साथ इस फीचर को अपडेट करके WhatsApp उन यूजर्स के लिए जगह बना रहा है जो छोटे, केवल-टेक्स्ट वाले इंटरैक्शन पसंद करते हैं। यह उन लोगों के लिए बिल्कुल पर्फेक्ट है जो बिना पूरा स्टेटस पोस्ट किए कोई छोटी-सी बात शेयर करना चाहते हैं।
यूजर्स के लिए रोलआउट
रीडिजाइन किए गए टेक्स्ट-स्टेटस अपडेट को मोबाइल डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जा रहा है। बहुत सारे लोगों को Settings और Chats में यह फीचर दिखने लगेगा।
इस अपडेट के साथ, WhatsApp पुरानी यादों को मॉडर्न कम्युनिकेशन आदतों के साथ जोड़ रहा है, जिससे यूजर्स को जुड़े रहने का एक आसान लेकिन एक्सप्रेसिव तरीका मिलता है।
